न्यूज डेस्क
दिल्ली के चुनाव में वैसे तो मैदान कई राजनीतिक पार्टिया ताल ठोक रही हैं लेकिन असली लड़ाई आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। इसलिए ये दोनों दल एक दूसरे को चुनौती देने में लगे हुए है।
जहां आम आदमी पार्टी अपने कामकाज पर वोट मांग रही है तो वहीं बीजेपी केन्द्र सरकार की योजनाओं और आम आदमी पार्टी की कमजोरियों को गिनाकर वोट मांग रही है। फिलहाल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के बीच दिल्ली बीजेपी ने 12 जनवरी को पांच सौ करोड़ रुपए का मानिहानि का नोटिस भेजा है।
दिल्ली बीजेपी का दावा है दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी के प्रचार अभियान की धुन पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को डांस करते हुए दिखाकर उनकी और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है।
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1216020453493338112
यह भी पढ़ें :जाने क्या होती है पुलिस कमिश्नरी प्रणाली?
यह भी पढ़ें :किसानों को एक और तोहफा देने की तैयारी में मोदी सरकार
दरअसल आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा 11 जनवरी को ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में मनोज तिवारी के भोजपुरी एल्बमों का एक संपादित संस्करण “लगे रहो केजरीवाल” साउंड ट्रैक के साथ दिखाया गया है। 83 सेकंड की क्लिपिंग को साझा करते हुए आप ने कहा कि “गाना इतना अच्छा है कि सर मनोज तिवारी भी इस पर नाच रहे हैं।”
मनोज तिवारी के इस भोजपुरी गानों के वीडियो एडिटेड वर्जन में आम आदमी पार्टी का साउंडट्रैक जोड़ा गया है। इस वीडियो पर मनोज तिवारी ने कहा कि आप को किसने ये अधिकार दिया कि मेरे वीडियो का इस्तेमाल करे। उन्होंने कहा कि हमने आप प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आप के प्रचार वीडियो में उनकी छवि खराब करने के लिए 500 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है।
यह गीत जिसका शीर्षक “लगे रहो केजरीवाल” है को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा राज्यसभा सांसद संजय सिंह और आप नेता आतिशी की उपस्थिति में जारी किया गया था।
यह भी पढ़ें : मायावती ने बताया कैसे कम होगा यूपी में क्राइम
यह भी पढ़ें : सुजीत पांडेय बने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर