शिकायतकर्ता महिला नेता ने दिल्ली पुलिस को दी अपनी शिकायत में यह आरोप लगाया है कि उनके कुछ आपत्तिजनक वीडियो गलत जानकारी के साथ अश्लीलता परोसने वाली वेबसाइट पर डाले गए हैं…
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद चौंकाने वाली खबर आ रही है। दरअसल यहां पर एक वेबसाइट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता का बताकर अश्लील वीडियो को पोस्ट कर सनसनी फैला दी है।
उधर बीजेपी नेता ने जैसे ही इस बात की जानकारी हुई वैसे ही उसने दिल्ली पुलिस से शिकायत की और एक्शन लगाने की गुहार लगायी है।पीड़ित महिला नेता दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता की ओर से मिली शिकायत के बाद मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनका नाम एक अश्लीलता परोसने वाली वेबसाइट पर डालकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ वेबसाइट पर कुछ अश्लील और आपत्तिजनक एडिटेड वीडियो भी डाले गए हैं।
An FIR registered at Cyber PS, New Delhi after a woman spokesperson of Delhi BJP complained that an obscene URL has been created in her name on the internet, in which obscene things have been written. Case registered under 354A/509 IPC & 67 IT Act. Further probe on: Delhi Police
— ANI (@ANI) July 11, 2022
दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता को तब इस मामले का पता चला जब जब उनके दोस्तों ने फोन पर सारे मामले की जानकारी दी। दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि उनके दोस्तों ने उन्हें ये जानकारी दी कि उनके नाम का इस्तेमाल एक अश्लील वीडियो में किया गया है. ये वीडियो उनका बताकर वायरल भी किया जा रहा है।
इस वीडियो को एक वेबसाइट पर अपलोड भी किया गया है। उन्होंने बताया कि इंटरनेट पर सर्च किया तो दोस्तों की ओर से दी गई जानकारी सही निकली। अगर देखा जाये तो इस तरह के मामले लगातर बढ़ रहे हैं।
सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर लोग गलत वीडियो डालकर लोगों को बदनाम करते हैं और धमकी देकर पैसे की डिमांड की जाती है। हालांकि पुलिस अक्सर इस घटनाओं को रोकने की कोशिश जरूर करती है लेकिन शातिर लोग इस तरह के कामों को अंजाम देते रहते हैं।