जुबिली स्पेशल डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण चरम पर है और ये लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार कई तरह की रणनीति बना रही है लेकिन सब फेल है।
इसका नतीजा ये हुआ कि देश का सबसे प्रदूषित शहर अब दिल्ली बन गया है। हालांकि दिल्ली की हवा में कुछ सुधार जरूर देखने को मिला लेकिन स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।
शुक्रवार की सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 369 पर जा पहुंचा। वहीं आनंद विहार, नेहरु नगर, बवाना, मुंडका, शादीपुर का एक्यूआई 400 से ऊपर रहा।
वायु प्रदूषण की बढ़ती समस्या को देखते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में शहर के हरित क्षेत्र को बढ़ाने की अपील कर रहे हैं।
इन इलाकों पर एक नज़र
जहांगीरपुरी का AQI 424, बवाना 409, आनंद विहार 408, नेहरु नगर 408, शादीपुर 403, मुंडका 401, रोहिणी 395, अया नगर 395, अशोक विहार 394, पंजाबी बाग 391, अलीपुर 386, नरेला 381, द्वारका सेक्टर-8 378, प्रतापगंज 376, आरके पुरम 370, मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम 369, बुराड़ी 364, चांदनी चौक 357, IGI एयरपोर्ट 354, नजफगढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 352 रहा।
क्या है एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स)
- 0-50 अच्छा
- 51-100 औसत
- 101-200 असामान्य
- 201-300 खराब
- 301-400 ज्यादा खराब
- 400 से ज्यादा बेहद खतरनाक
- वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गणना : वायु गुणवत्ता सूचकांक कण पदार्थ (पीएम<सब>2.5और पीएम<सब>10), ओजोन (ओ<सब>3), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO) 2 ), सल्फर डाइऑक्साइड (SO 2 ) और कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) उत्सर्जन के माप पर आधारित है।