Sunday - 17 November 2024 - 10:35 AM

क्राइम कैपिटल बनी दिल्ली

क्राइम डेस्क

राजधानी दिल्ली गैंग्स ऑफ़ दिल्ली हो गयी है। यहां पुलिस के डर से बदमाश बेख़ौफ़ हो गये है। तभी तो आए दिन राजधानी की सड़कों पर गेंगवार हो रहे है। बीते रविवार को दिल्ली के बदमाशों में चल रही आपसी रंजिश सड़कों पर आ गयी। दोनों गैंग के आमने सामने होने दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चली। इस गैंगवार में दो बदमाश मारे गये इस घटना ने दिल्ली में मौजूद गैंग्स की रंजिश को बेनकाब कर दिया है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली में रविवार शाम द्वारका इलाका गोलियों की आवाज से गूँज उठा। यहाँ दो गैंग के लोगों के बीच आपसी रंजिस को लेकर सड़क पर ताबडतोड़ गोलियां चली। इसी दौरान एक गुट के बदमाश ने दुसरे गैंग के बदमाश को मार गिराया। तभी सड़क पर दूसरी तरफ खडी पीसीआर वैन में मौजूद पुलिसकर्मी हरकत में आए और फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस की गोली से हत्या करने वाला बदमाश भी मौके पर ढ़ेर हो गया।

पुलिस के मुताबिक द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के नीचे रविवार को कुछ बदमाशों ने सफेद रंग की रिट्ज कार पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। बदमाशों ने करीब 15 राउंड फायरिंग की, जिसमें 11 गोलियों के निशान कार के शीशे में साफ नजर आ रहे हैं। फायरिंग में रिट्ज कार में सवार एक शख्स मारा गया।

 

पुलिस के अनुसार, फायरिंग की आवाज सुनकर सड़क के दूसरी तरफ खड़ी पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों ने बदमाशों पर फायरिंग की तो जवाब में बदमाशों ने भी पुलिस पर फायरिंग की। इसी बीच पीसीआर के कांस्टेबल नरेश ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी आधुनिक MP5 गन से फायरिंग की। जिससे हत्या करने वाला बदमाश भी मारा गया। इसके साथ ही नरेश को अब आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की सिफारिश की जाएगी।

कार में जिस शख्स की मौत हुई उसका नाम प्रवीण गहलोत था, जो कि नबादा इलाके का रहने वाला एक नामी बदमाश था। प्रवीण मंजीत महल गैंग से ताल्लुक रखता था। वहीं प्रवीण को गोली मारने वाले शख्स का नाम विकास दलाल था। विकास भी एक बड़ा बदमाश था, जिसे पुलिस ने मौके पर ढ़ेर कर दिया। इस बात पर किसी को शक नहीं है कि यह वारदात एक गैंगवार है। पुलिस अब इस मामले की छानबीन में जुट गई है। गैंगवार में शामिल दूसरे बदमाशों की तलाश की जा रही है।

वहीं दिल्ली में पश्चिमी इलाके में एक बदमाश ने दिल्ली पुलिस के एस आई राजकुमार की पीट पीट कर हत्या कर दी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com