जुबिली न्यूज़ डेस्क।
दिल्ली सरकार पांच लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लाइसेंस देगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में ऐलान किया कि दिल्ली में स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट को अमल में लाया जायेगा जिससे लाखों लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट लागू करने वाली देश में उनकी पहली सरकार है।
उन्होंने कहा कि विश्व के किसी भी शहर की अर्थव्यवस्था में स्ट्रीट वेंडर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उनकी सरकार स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए कानून को लागू करेगी।
केजरीवाल ने कहा कि पहले स्ट्रीट वेंडर्स को प्रताड़ित किया जाता था और पुलिस और नगर निगम जबर्दस्ती इन्हें हटा देते थे। अब सरकार इन्हें लाइसेंस मुहैया करायेगी जिससे यह बिना भय के अपनी जीविका चला पायेंगे और अनावश्यक रुप से इनका शोषण और प्रताड़ना खत्म होगी। इस कानून के अमल में आ जाने से हाकर ही लाभान्वित नहीं होंगे बल्कि सड़कों आवागमन सुगम बनाने में मदद मिलेगी। स्ट्रीट वेंडर्स कानून को लागू करने के लिए समिति का गठन किया जायेगा। स्ट्रीट वेंडर्स को प्रमाणपत्र और उनके लिए जगह निर्धारित की जायेगी।
उन्होंने कहा कि इस कानून को 2014 में पास किया गया था जिसे अभी तक लागू नहीं किया गया। दिल्ली देश का पहला राज्य होगा जहां इसे अमल में लाया जायेगा। केजरीवाल ने कहा,” स्ट्रीट वेंडर्स को हमने कानूनी दर्जा नहीं दिया, उन्हें व्यवस्थित नहीं किया जिस वजह से सभी विभागों, पुलिस वालों की तरफ से इन्हें प्रताड़ित किया जाता है, पैसों की अवैध वसूली की जाती है।”
स्ट्रीट वेंडर्स कानून को अमली जामा पहना देने के बाद इससे आजीविका कमा रहे लाखों लोगों का शोषण रोकने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने क्या कहा
यह भी पढ़ें : शिक्षकों के एक लाख पद खाली, जल्दी होगी भर्ती