जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली में विधानसभा चुनाव का आज ऐलान हो गया है. दिल्ली में एक चरण में चुनाव होना है. 5 फरवरी को राजधानी में वोटिंग होगी, वहीं 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. इसी के साथ दिल्ली में आचार संहिता लागू कर दी गई है. विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, “10 जनवरी को नोटीफिकेशन जारी होने के बाद 17 जनवरी तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे. स्क्रूटनी 18 जनवरी को की जाएगी, जबकि 20 जनवरी उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख होगी.”