न्यूज डेस्क
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव अब नजदीक हैं। ऐसे में हर दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कई बड़े नेता पहले ही इस चुनाव प्रचार की कमान संभल चुके हैं। इनमें गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल है।
वहीं, अब सोमवार यानी तीन फरवरी से पीएम मोदी भी दिल्ली के चुनावि समर में एंट्री करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी आज अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत ईस्ट दिल्ली से करेंगे। हालांकि इस दौरान उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद नहीं रहेंगे।
Prime Minister Narendra Modi to address his first public rally for #DelhiElections2020 in Karkardooma today.
Union Home Minister Amit Shah to address public rallies in Mundka, Sadar Bazaar, Budh Nagar & Greater Kailash. (file pics) pic.twitter.com/naiXAg536e
— ANI (@ANI) February 3, 2020
सीबीडी ग्राउंड में आयोजित रैली
पीएम की यह रैली ईस्ट दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में स्थित सीबीडी ग्राउंड में आयोजित की गई है। उनकी इस रैली का पूरा प्रबंधन बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय रैली संभाल रहे हैं। सीबीडी ग्राउंड में होने वाली इस रैली में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सभी 20 विधानसभाओं के प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे।
40 से 50 हजार लोगों के इकट्ठा होने की तैयारी
इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद मनोज तिवारी और ईस्ट दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर भी शामिल होंगे। मोदी की इस रैली में करीब 40 से 50 हजार लोगों के इकट्ठा होने की तैयारी की गई है। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित न हो इसलिए पीएम मोदी दोपहर तीन बजे हेलिकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे
अमित शाह भी मुंडका, सदर बाजार, में करेंगे रैली
इस रैली के बाद पीएम मोदी मंगलवार को भी वेस्ट दिल्ली के द्वारका में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान गुरुवार की शाम को थम जाएगा। इसीलिए बीजेपी इन बचे हुए चार दिनों में अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंकने वाली है।इसके अलावा शाह भी आज दिल्ली के मुंडका, सदर बाजार, बुधनगर और ग्रेटर कैलाश में रैली करेंगी।