स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस वार्ता में कहा कि आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा के चुनाव होगे जबकि 11 को चुनावी नतीजे आयेगे। चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद दिल्ली में आचार संहिता लागू भी हो गई है। इस साल फरवरी में केजरीवाल सरकार का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। दिल्ली चुनाव के लिए मीडिया मॉनिटरिंग टीमें गठित होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वोटिंग के लिए 2689 बूथ बनाये जाएगे।
करीब ढाई लाख नए वोटर जुड़े
दिल्ली चुनाव कार्यालय की वेबसाइट पर आए आवेदनों के बाद राजधानी में वोटरों की संख्या 1 करोड़, 45 लाख, 72 हजार, 385 हो गई है। लोकसभा चुनाव के समय दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़, 43 लाख, 16 हजार, 453 थी। इस लिस्ट में पुरुष वोटरों की संख्या करीब 79.73 लाख व महिला वोटरों की संख्या लगभग 65.73 लाख है। जबकि ट्रांसजेंडर वोटरों की संख्या 700 के आसपास है। सूत्र बताते हैं इसमें करीब 2.5 लाख नए वोटर जुड़े हैं।
सूत्र यह भी बताते हैं कि विधानसभा चुनाव में हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक मतदान केंद्र मॉडल होगा। इस बार 2,689 मतदान स्थलों पर 13,750 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। बीते विधानसभा चुनाव में मतदान स्थलों की संख्या 2,530 थी, जबकि लोकसभा चुनाव में 2,700 थी।
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को 67 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं बीजेपी को तीन सीटों पर जीती थी। बड़ी बात यह है कि उस चुनाव में 15 सालों तक दिल्ली की सत्ता में रही कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिली थी।
यह भी पढ़ें :यूपी पुलिस का कारनामा, 90 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भेजा नोटिस
यह भी पढ़ें :JNU हिंसा: क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच, यूपी में अलर्ट
यह भी पढ़ें : उद्धव सरकार को कौन चला रहा है
यह भी पढ़ें :JNU हिंसा: क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच, यूपी में अलर्ट