न्यूज डेस्क
राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे नामांकन का आज आखिरी दिन है। ऐसे में कई दिग्गज आज नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। केजरीवाल कल रोड शो में उमड़ी भीड़ की वजह से देरी होने पर नामांकन दाखिल नहीं कर पाए थे।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार हैं। सोमवार को नामाकन न कर पाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, ‘मुझे दोपहर तीन बजे तक अपना नामांकन दाखिल करना था, लेकिन दोपहर 3 बजे कार्यालय बंद कर दिया गया। मैं रोड शो में साथ आए लोगों को भी नहीं छोड़ सकता था। अब मैं आज नामांकन दाखिल करने जाऊंगा।’
वहीं, उनके 20 तारीख को नामांकन न कर पाने के पीछे लोग अलग वजह मान रहे हैं। दरअसल पिछले विधान सभा चुनाव के दौरान भी उनके साथ ऐसा हुआ था। उस समय भी अरविंद केजरीवाल ने नामांकन भरने के लिए 20 जनवरी को रोड शो किया था, लेकिन तब भी केजरीवाल नामांकन नहीं कर पाए थे।
कहीं केजरीवाल का कोई टोटका तो नहीं
इस बार भी केजरीवाल ने अपने नामांकन और रोड शो के लिए 20 जनवरी की तारीफ चुनी, लेकिन वह नामांकन नहीं कर पाए। नामांकन न कर पाने की वजह लोग केजरीवाल का कोई टोटका मान रहे है। सोमवार को नामांकन न कर पाने और टोटके के बारे में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से पत्रकारों ने पूंछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें जनता का इतना प्यार मिल रहा है।
जनता को कैसे बीच में छोड़ कर जा सकते थे मैंने कई बार उनसे कहा की नामांकन का समय हो रहा है। लेकिन वो यही बोले की कैसे इस सबको छोडकर चले जाएं। इसके पीछे कोई और वजह नही हैं।