स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अक्सर चुनाव में राजनीतिक दल किसी एक चीज को लेकर चुनावी दंगल में तडक़ा लगाते हैं। इतना ही नहीं विरोधियों के कुछ कमजोर पक्ष को लेकर चुनावी भाषण में उल्लेख कर जनता का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं।
इस दौरान उनकी जुबान से निकला एक-एक शब्द जनता के दिलों में बसता है। इसके बाद जनता तय करती है कि इस पार्टी को वोट देना है या नहीं। इस दौरान कई बार नेता राजनीति मर्यादा को लांघ भी देते हैं।
ये भी पढ़े: केवल मोबाइल छीनने के लिए कोई भेजा नहीं उड़ाता !
अब दिल्ली का चुनाव सामने आये हैं। दिल्ली का सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली में इस समय केजरीवाल का राज है लेकिन उनको रोकने के लिए बीजेपी ने कई चुनावी स्टंट को अजमाया है।
पहले इस चुनाव में पाकिस्तान का राग अलापा गया, इससे नहीं बन पड़ा तो शाहीन बाग के बहाने भी राजनीति पार्टियां एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में है।
ये भी पढ़े: हम लेके रहेंगे आज़ादी
दूसरी ओर बीजेपी दिल्ली की सत्ता हासिल करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहारा लिया है। योगी आदित्यानाथ ने केजरीवाल को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। योगी आदित्यानाथ ने बीजेपी को सत्ता दिलाने के लिए हैदराबाद से लेकर मुरादाबाद और कलकत्ता की बिरयानी के बजाये राजनीतिक बिरयानी पकाने में जोर लगा दिया है। उनकी अब तक कई रैलियों में बिरयानी का जिक्र होता नजर आ रहा है।
ये भी पढ़े: नागरिकता कानून पर सुप्रीम फैसले का इंतज़ार
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शाहीन बाग के जाम ने पूरी दिल्ली को जाम कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन शाहीन बाग वालों को केजरीवाल बिरयानी खिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खांसते-खांसते आज पूरी दिल्ली खांस रही है।
रोचक बात यह है कि योगी आदित्यानाथ कोई लोकल नेता नहीं है, इसलिए उनकी बाहरी बिरयानी में दम नजर आ रहा है। योगी आजकल दिल्ली में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं और इस क्रम में योगी जब 1 फरवरी को रोहिणी में चुनाव प्रचार के लिए उतरे तो उन्होंने केजरीवाल से लेकर राहुल गांधी तक को अपने निशाने पर लिया है।
ये भी पढे़: नेताओं को आइना दिखा रहे जनरल रावत
योगी ने कहा कि जो लोग कश्मीर में आतंकियों का समर्थन करते हैं, वो शाहीन बाग में मंच संभाले हुए हैं और आजादी के नारे लगा रहे हैं। योगी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार जनता को जहरीला पानी पिला रही है और जो लोग शाहीन बाग में धरना दे रहे हैं उन्हें बिरयानी सप्लाई की जा रही है।
ये भी पढ़े: अब चीन की भी मध्यस्थ बनने के लिए लार टपकी
योगी ने ये भी कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, हर आतंकी की पहचान की जा रही है और उन्हें बिरयानी की जगह गोली दी जा रही है। योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि बीजेपी आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस की दिशा में काम कर रही है, जबकि केजरीवाल शाहीन बाग के लिए बिरयानी का आयोजन करने और खिलाने में व्यस्त है।
योगी के बिरयानी राग पर अब बीजेपी भी भुनाने में लगी हुई है। इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब अश्विनी चौबे ने कहा कि शाहीन बाग में वहां भाड़े के टट्टू फ्री की बिरयानी खाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अश्विनी चौबे यही नहीं रूके और उन्होंने इसके पीछे आम आदमी पार्टी को बताया है। अब देखना होगा कि यूपी के सीएम योगी की बिरयानी दिल्ली की जनता को पसंद आयेगी या नहीं।