स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल की है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 62 सीटों पर जीत का परचम लहराया है जबकि बीजेपी को केवल आठ सीटें मिलती नजर आ रही है। दूसरी ओर कांग्रेस को कोई भी सीट नसीब नहीं हुई है। ऐसे में पिछली बार की तरह कांग्रेस दिल्ली विधानसभा खाता भी नहीं खोल सकी है।
यह भी पढ़ें : भाजपा के सारे स्टार प्रचारक चारो खाने चित
दिल्ली विधान सभा के नतीजे भले ही चौंकाने वाले नहीं रहे हो लेकिन देश के राजनीतिक दल जनता तक पहुंचने के लिए चुनाव प्रचार कई माध्यम से किया है। रोचक बात यह है कि सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली चुनाव में बीजेपी से लेकर कांग्रेस ने अच्छा-खासा पैसा खर्च किया है। इतना ही नहीं फेसबुक के माध्यम से राजनीतिक पार्टियों ने जनता तक अपनी बात रखने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें : तो दिल्ली चुनाव के बाद आएंगे कांग्रेस के और बुरे दिन !
जानकारी के मुताबिक दिल्ली चुनावी दंगल को जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियों फेसबुक पर दो करोड़ रुपये से ज्यादा के विज्ञापन दिया था। इसमें सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी का नाम सबसे ऊपर है। उसने फेसबुक के माध्यम से अच्छा प्रचार-प्रसार किया है।
After Punjab results, we acknowledged you as the toughest opponent that we have ever faced. Happy to join forces now with @ArvindKejriwal and @AamAadmiParty. https://t.co/5Rcz4ie6Xs
— I-PAC (@IndianPAC) December 14, 2019
यह भी पढ़ें : Delhi Election Results : जुबिली पोस्ट के Exit Poll पर जनता की मुहर
आप ने फेसबुक पर अपनी पार्टी के प्रचार में करीब 65,49,816 लाख रुपये खर्च किए है। इतना ही नहीं दिल्ली चुनाव में फेसबुक को 1 करोड़ 40 लाख 37 हजार 100 रुपये कमाई हुई है। दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर फरवरी में चुनाव प्रचार काफी देखने को मिला। इस दौरान फेसबुक पर 2.10 करोड़ रुपये के विज्ञापन दिए जाने की बात कही जा रही है।
किसने कितना किया खर्च
पेज खर्च (रुपये)
आम आदमी पार्टी 65,49,816
दिल्ली भाजपा 36,59,285
माई दिल्ली-माई प्राइड (आप) 23,49,853
दिल्ली कांग्रेस 38,27,999
लगे रहो केजरीवाल 17,03,403
मैं हूं दिल्ली (भाजपा) 7,32,254
राघव चड्ढा 10,93,333
धरमपाल लाकड़ा (आप) 2,93,370
कैलाश गहलोत (आप) 3,48,272
रामवीर सिंह बिधूड़ी (भाजपा) 4,82,805