जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली में नई सरकार का गठन जल्द किया जा सकता है। दरअसल बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व नये सीएम के नाम को लेकर थोड़ी सावधानी बरत जरूर रहा है।
हालांकि प्रवेश वर्मा सीएम की रेस में सबसे आगे लेकिन अक्सर बीजेपी किसी नये चेहरे का ऐलान कर हैरान करती रही है।
जानकारी मिल रही है कि बीजेपी के सभी जीते हुए विधायक 19 फरवरी को एक बैठक कर नये सीएम का चयन करेंगे और उसी दिन सरकार बनाने का दावा भी पेश किया जा सकता है।
इसके साथ ही उम्मीद है कि 20 फरवरी को नई सरकार का गठन भी हो जायेगा। बताया जा रहा है कि 20 फरवरी को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कराया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक पहले यह बैठक सोमवार को प्रस्तावित थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था।
शीर्ष पद के लिए सबसे आगे माने जाने वालों में प्रवेश वर्मा, बीजेपी की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय शामिल हैं।
बता दे कि आम आदमी पार्टी के हाथ से सत्ता निकल गई है और 27 साल का वनवास काट रही है बीजेपी अब फिर से सत्ता की कुर्सी पर बैठने की तैयार में है। केजरीवाल ने सोचा नहीं होगा कि उनको जनता इस तरह से सत्ता से बेदखल करेगी।
केजरीवाल के वादे-दावे सब एक झटके में खत्म होते हुए नजर आ रहे हैं। चुनाव में वादे करना आम बात है लेकिन झूठे वादे और दावे करना अक्सर जनता नकार देती है। इस बार के चुनाव में ये साफ देखने को मिल रहा है।
सत्ता में रहने वाली आम आदमी पार्टी इस चुनाव में सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई है। दूसरी तरफ देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस एक बार फिर चूक गई और पिछले चुनाव की तरह इस बार भी उसके हाथ खाली रहे और शून्य पर रही।