जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में मौसम सुहाना हो गया है और बारिश भी अब अपना कहर दिखाने लगी है लेकिन यहीं भारी बारिश कब किसी की जिंदगी को खत्म कर दे ये किसी को पता नहीं होता है।
दरअसल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया. एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा वहां खड़े वाहनों पर गिर गया, जिसकी वजह से एक इंसान की मौत हो गई जबकि इसकी चपेट में भी चार लोग आ गए और वो गंभीर रूप से घायल हो गए है। उधर सरकार ने इस पूरे मामले पर मुआवजे का ऐलान किया है।जान गंवाने वाले लोगों को 20 लाख रुपये और घायलों के लिए 3 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे।