जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी व संसदीय क्षेत्र लखनऊ में रक्षा मंत्रालय के दो कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ आ रहे हैं।
रक्षा मंत्री लखनऊ में हज हाउस में बन रहे 255 बेड के कोविड अस्पताल जाएंगे। जबकि डीआरडीओ के अवध शिल्प ग्राम में बनाये गए 505 बेड के अटल विहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल भी जाएंगे।
ये भी पढ़े: नेपाल : ओली को बड़ा झटका, विश्वासमत हारने से PM की कुर्सी गई
ये भी पढ़े: बक्सर : महदेवा घाट पर लाशों का लगा अंबार, तस्वीरें विचलित कर सकती है आपको
बता दें कि यहां रक्षा मंत्री उन डीआरडीओ अधिकारियों व विज्ञानियों से मिलेंगे। जिन्होंने मिशन मोड में इस अस्पताल को तैयार किया है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाने में लगे सैन्य डॉक्टरो, एमएनएस अधिकारियों और पैरा मेडिकल स्टाफ से भी वह मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल का उद्घाटन किया था। यहां अब तक 505 मे से 250 बेड पर मरीजो की भर्ती हो रही थी। माना जा रहा है कि शेष 250 ऑक्सीजन वाले बेड पर कोरोना संक्रमित रोगियों की भर्ती भी मंगलवार से शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़े:मंत्री ने बताया अब तक कितने कोरोना मरीजों तक पहुंची मेडिकल किट
ये भी पढ़े: गंगा-जमुनी तहज़ीब को रिपेयर करने में लगे थे वक़ार रिज़वी