जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपने दो दिवसीय दौरे पर लेह पहुंच गए हैं। इस दौरान उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद हैं। शुक्रवार को लद्दाख और शनिवार को जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे।
अपने दो दिन की यात्रा से रवाना होने से पहले राजनाथ सिंह ने बताया कि मैं सीमाओं पर स्थिति की समीक्षा करने और क्षेत्र में तैनात सशस्त्र बल के जवानों के साथ बातचीत करने के लिए जा रहा हूं। वो आज सुबह पैंगोंग लेक के पास लुकुंग पोस्ट पहुंचेंगे। इसके बाद लेह एयरपोर्ट पर वायुसेना कर्मियों से बातचीत करेंगे और सुबह 11.30 बजे श्रीनगर के लिए रवाना हो जाएंगे।
गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच बढे सीमा विवाद को लेकर जुलाई के पहले हफ्ते में ही लेह जाना था लेकिन पीएम मोदी के लेह पहुंचने की वजह से उनको अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। पीएम मोदी 3 जुलाई को लेह जिले के नीमू इलाके पहुंच गए थे।
Delhi: Defence Minister Rajnath Singh leaves for Leh on a two-day visit to Ladakh and Jammu&Kashmir. He is being accompanied by Chief of Defence Staff General Bipin Rawat and Army Chief General Manoj Mukund Naravane. He will visit Ladakh today and Srinagar tomorrow. pic.twitter.com/sc3tzLOJn3
— ANI (@ANI) July 17, 2020
इस दौरान पीएम ने सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया साथ ही घायल सैनिकों से अस्पताल में मिलने भी पहुंचे थे।बता दें कि पीएम की इस रैली के बाद ही चीन और भारत के बीच टकराव वाले इलाके से पीछे जाने को लेकर बात बनी थी।
ये भी पढ़े : इस उम्र से ज्यादा के वोटर्स इसलिए नहीं कर पाएंगे वोट…
ये भी पढ़े : नीतीश राज में कोविड सेंटर का ये हैं हाल
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच 5 मई को हुए गतिरोध के बाद रक्षा मंत्री की यह पहली लद्दाख यात्रा होगी। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री लद्दाख में सैनिकों को संबोधित करेंगे। साथ ही पैरा ट्रूपर्स का दौरा करेंगे और उनकी संचालन क्षमता भी देखेंगे।
हाल ही में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुए समझौते के आधार पर अब सीमा से सेना पीछे हट रही है। चीन की सेना गलवान, पैंगोंग इलाके से पीछे हट चुकी है और अपने सैनिकों को करीब दो-दो किमी. तक पीछे कर चुकी है।