Tuesday - 29 October 2024 - 11:09 PM

प्रेग्नेंट हैं दीपिका पादुकोण, जानें कब होगी बच्चे की डिलीवरी

जुबिली न्यूज डेस्क

बालीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा थी. बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में जब दीपिका को साड़ी लुक में देखा गया तो फैंस ने उनका बेबी बंप नोटिस किया था. एक्ट्रेस ने सिल्वर सीक्वेन साड़ी पहनी थी. इसमें वो अपना बेबी बंप छिपाती हुई दिखी थीं.

जब दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, तब भी उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट हुआ था. अब इन कयासों को दीपिका ने सच करार दिया है. दीपिका और रणवीर सिंह के घर बहुत जल्द किलकारी गूंजने वाली है.

एक्ट्रेस ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा- सितंबर 2024. यानी वो और रणवीर सिंह सितंबर तक पेरेंट्स बन जाएंगे। दीपिका ने पोस्ट में पति रणवीर सिंह को भी टैग किया है.

दीपिका ने प्रेग्नेंसी कंफर्मेशन पोस्ट में फोल्डिंग हैंड और इविल आई इमोजी बनाया है. मनीष मल्होत्रा, मेधा शंकर, अंगद बेदी, मियांग चैंग, कु्ब्रा सैत, मसाबा गुप्ता जैसे तमाम सितारों ने कपल को दो से तीन होने की बधाई दी है. 38 साल में दीपिका अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. वो हमेशा से मां बनने को लेकर एक्साइटेड रही हैं. फैंस भी उनके मदर्स क्लब में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे. फाइनली फैंस को दीपिका ने खुशखबरी दे ही दी है.

दीपिका और रणवीर बॉलीवुड के पावर कपल में शुमार हैं. दोनों की फेयरीटेल लव स्टोरी फिल्म रामलीला के सेट पर शुरू हुई थी. 2012 में उन्होंने डेट करना शुरू किया था. फिर 2018 में कपल की इटली के लेक कोमो में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी. वर्कफ्रंट पर दीपिका की बात करें तो पिछली रिलीज फाइटर थी. उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. इनमें Kalki 2898 AD, सिंघम अगेन शामिल हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com