जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी में कोरोना का खतरा धीरे- धीरे कम होता जा रहा है। प्रदेश में टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट की नीति के कारण आज सूबे में संक्रमण की दर घट कर मात्र 0.8 प्रतिशत रह गई है। वहीं रिकवरी दर 96.10 प्रतिशत हो गई है।
यूपी में 24 घंटों में संक्रमण के 2287 नए केस सामने आए हैं, जबकि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 7902 है। वर्तमान में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 46,201 है। इनमें से 26,187 लोग होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं।
ये भी पढ़े:कोरोना से मरने वाले का अगर कटता था PF तो मिलेंगे सात लाख रुपये
ये भी पढ़े: KRK ने मीका से लिया पंगा तो सिंगर बोला-केस वेस तो नहीं होगा सीधा झापड़ होगा…
16 लाख 21 हजार 743 प्रदेशवासियों ने अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर आरोग्यता प्राप्त की है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीम-9 के साथ राज्य में कोरोना की स्थिति पर चर्चा करते हुए कही।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 24 घंटों में 3,30,289 सैम्पल की टेस्टिंग की गई है, इसमें 1,54,000 टेस्ट आरटीपीसीआर माध्यम से किए गए हैं। इस तरह अब तक 4 करोड़ 87 लाख 56 हजार 628 कोविड सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। इतनी टेस्टिंग करने वाला उत्तर प्रदेश अकेला राज्य है।
ये भी पढ़े:गर्भवती की मौत के बाद सदमे में आये पति ने उठाया बड़ा कदम
ये भी पढ़े: अब गरारा से पता चल जायेगा कि कोरोना है या नहीं, जानिए कैसे
उन्होंने कहा कि टीकाकरण, कोविड से बचाव का सुरक्षा कवर है। केंद्र और प्रदेश सरकार सभी नागरिकों को यह सुरक्षा कवर यथाशीघ्र प्रदान करने के लिए नियोजित प्रयास कर रही है। टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अब तक 34 लाख 24 हजार 355 लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर ली है।
जबकि 1 करोड़ 42 लाख 43 हजार 355 लोगों ने टीके का पहला डोज प्रॉप्त कर लिया है। इस तरह कुल 1 करोड़ 76 लाख 67 हजार 710 लोगों को वैक्सीन का कवर मिल चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के 18 लाख 22 हजार 374 लोगों ने अब तक टीका कवर प्राप्त कर लिया है।