मेरे चेहरे को अपनी मौजूदगी से सजाता है,
मेरा एक छोटा भाई है जो मुझे हमेशा चिढ़ाता है,
वो बिन बोले मेरे हर दुःख मेरी खुशियों को समझ जाता है,
वो मेरा छोटा भाई ही तो है जो रोते हुए को हंसाता है,
कभी घरवालों की डांट से बचाता है,
कभी खुद पापा जैसे हक़ जताता है,
बच्चों की तरह लड़ता है कभी,
कभी बच्चा समझके समझता है,
वो मेरा भाई ही तो है,
जो हर रिश्ता निभाता है,
मेरे गलत कामो को घरवालों से छुपाता है,
फिर चुप चाप अकेले में सही राह मुझे दिखाता है,
उजाले में तो सब होते है साथ मेरे,
वो अंधेरों में मेरे लिए मशाल सा जगमगाता है,
वो मेरा भाई ही तो है जो मुझे जीना सिखाता है,
मेरी हर ख़ुशी में भले शामिल न हो..
पर मेरे हर गम में मेरे पास है,
ज़िंदगी जब भी परेशान है मेरी..
गनीमत है तू मेरे साथ है,
वो भाई ही तो जो मेरे सबसे खास है ||