2 मई 2011 को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ओसामा बिन लादेन के खात्मे की जानकारी साझा की थी …2 अगस्त 2022 को वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अल जवाहिरी के खात्मे की जानकारी साझा की है…
- CIA के सीक्रेट ऑपरेशन में ढेर हुआ जवाहिरी
- 4 महीने की ट्रैकिंग के बाद ड्रोन अटैक में मारा गया
जुबिली स्पेशल डेस्क
ओसामा के बाद अब अल कायदा का चीफ अल जवाहिरी का भी खात्मा हो गया है। अमेरिका ने इसका खुलासा किया है। कल रात अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मीडिया को बताया है कि अल कायदा का चीफ अल जवाहिरी ड्रोन हमले में मौत की नींद सुला दी गई है।
उन्होंने कहा है कि अल जवाहिरी अफगानिस्तान के काबुल में छिपा था लेकिन यहां पर अमेरिकी एजेंसी एयर स्ट्राइक कर उसे मार गिराया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसके साथी ही कहा कि जवाहिरी 9-11 की साजिश में शामिल था।
इस हमले में 2977 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद अमेरिका पूरी तरह से अल कायदा को खत्म करने का ऑपरेशन चला रहा था। स्थानीय मीडिया की माने तो अल जवाहिरी ने काबुल में था और यहीं पर उसने एक घर में पनाह ले रखी थी।
इस पूरे ऑपरेशन ने अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि तालिबान सरकार को अल जवाहिरी के घर में मौजूद होने की बतायी थी जिसके बाद अमेरिका ने इस पूरे ऑपरेशन को खूफिया तरीके से अंजाम दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन का कहना है कि ‘न्याय किया गया है’ जब सीआईए ने बिन लादेन के यार जवाहिरी को मौत के घाट उतारा तो ब्लेड-फिटेड हेलफायर मिसाइलों ने उसका काम तमाम कर दिया।
यह भी पढ़े: देश-दुनिया को हर साल सम्मोहित करती है छठ की छटा
यह भी पढ़े: कहीं कर्फ्यू तो कहीं स्कूल बंद, क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन ?
बताया जा रहा है कि जिस घर में जवाहिरी छिपा था, वह तालिबान के नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के काफी करीबी का था। इतना ही नहीं जिस घर में जवाहिरी छिपा था, वह अमेरिकी दूतावास और अमेरिकी सैन्य अड्डे के काफी पास था. अमेरिका ने पिछले साल अगस्त में इन्हें खाली कर दिया था। ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद जवाहिरी अल-कायदा का प्रमुख था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो जवाहिरी अस्थमा की बीमारी से जूझ रहा था।