Sunday - 3 November 2024 - 2:07 PM

UPSC Prelims Exam : आयोग ने जारी किया नया कैलेंडर

जुबिली न्यूज़ डेस्क

कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुईं सिविल सेवा की 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन चार अक्टूबर को किया जाएगा। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। यूपीएससी ने कहा कि पिछले वर्ष की सिविल सेवा एवं मुख्य परीक्षा के जरिए चुने गए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 20 जुलाई से शुरू होगा। इस साल प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को होनी थी लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते यह टल गई थी।

कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सिविल सेवा परीक्षा की नयी तिथि की घोषणा उन संदेहों को दूर कर देगी कि परीक्षा रद्द कर दी गई है। सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार- में आयोजित होती है। इसका आयोजन यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य सेवाओं के अधिकारियों के चयन के लिए करता है। देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा का हिस्सा बनने के लिए लाखों अभ्यर्थी हर साल इस परीक्षा में शामिल होते हैं।

नया शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जारी किया गया है। इस साल एनडीए I ( N.D.A. & N.A. Examination I 2020 ) और एनडीए II ( N.D.A. & N.A. Examination II 2020 ) दोनों परीक्षाएं एक साथ एक ही दिन 6 सितंबर को ली जाएंगी। IES/ISS परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित होगी। कंबाइंड जिओ साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा 8 अगस्त को होगी। एसओ स्टेनो (GD-B/GD-I) एलडीसीई का नोटिफिकेशन 16 सितंबर को निकलेगा और इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर होगी। इसकी परीक्षा 12 दिसंबर को आयोजित होगी।

सीएपीएफ असिस्टेंट कमांटेंड परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन 18 अगस्त को निकलेगा। 7 सितंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 20 दिसंबर को होगी। इंजीनियरिंग सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2020 अब 9 अगस्त को, कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा 22 अक्टूबर, इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज मुख्य परीक्षा 28 फरवरी 2021 को होगी।

यह भी पढ़ें : कर्ज में डूब गया विवेक, फिर कोई जिंदा न रहा

यह भी पढ़ें : तेजस्वी यादव ने क्यों फाड़ा ये लेटर

यह भी पढ़ें : कोरोना काल में पर्यावरण दिवस पर नई चुनौती

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com