जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ को टैक्स फ्री कर दिया है। योगी आदित्यनाथ ऑफिस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हिंदी फीचर फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ को प्रदेश में एस.जी.एस.टी. से मुक्त करने का निर्णय लिया है। छत्रपति शिवाजी के साहसी सेनापति तानाजी मालुसरे की वीर गाथा से लोग प्रेरणा प्राप्त कर सकें, इस हेतु मुख्यमंत्री जी ने यह निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें : AAP ने जारी की लिस्ट, 15 सिटिंग MLA को किया रिप्लेस
योगी आदित्यनाथ के इस फैसले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ट्रोल कराया जा रहा है। ट्रोलर्स मांग कर रहे हैं कि, उद्धव ठाकरे भी अपने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करने करें।
Come on @OfficeofUT you can do it..!!??🤔🤔
— 🇮🇳देवेन्द्र प्रसाद🇮🇳 (@deven94123) January 14, 2020
दरअसल फिल्म ‘ताना जी’ और ‘छपाक’ को लेकर राजनीति हो रही है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल फिल्म ‘छपाक’ का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी द्वारा फिल्म ‘ताना जी’ को समर्थन दिया जा रहा है।
छत्रपति शिवाजी के सेनापति की वीरगाथा है ‘ताना जी’
यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के साहसी एवं समर्पित सेनापति सूबेदार तानाजी मालुसरे की वीरगाथा पर आधारित है।
इतिहास के अनुसार वर्ष 1670 में तानाजी मालुसरे ने सिंहगढ़ की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने मुगलों से भीषण युद्ध करते हुए सिंहगढ़ के किले को हासिल कर लिया था। हालांकि उन्हें वीरगति प्राप्त हुई।
ओम राउत निर्देशित तानाजी-द अनसंग वॉरियर में अजय देवगन ने शिवाजी महाराज की सेना में सूबेदार तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया है, जिन्होंने सिहंगढ़ किले को मुगलों के कब्जे से छुड़ाने में वीरगति प्राप्त की थी।
यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार की पींगें बढ़ाता मुफ्तखोरी का रिवाज
जब छत्रपति शिवाजी को उनकी वीरगति की सूचना मिली तो उन्होंने कहा था कि ‘गढ़ तो जीत, लेकिन वीर नहीं रहा।’ फिल्म में काजोल तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई के रोल में हैं। वहीं, सैफ अली खान ने सैफ अली खान का रोल निभाया है। शरद केलकर छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में हैं।
देवगन और काजोल ने कहा- धन्यवाद
अभिनेता अजय देवगन और काजोल ने ट्वीट कर सीएम योगी को धन्यवाद दिया है। साथ ही अजय देवगन ने कहा है कि यदि आप हमारी फिल्म देखते हैं तो मुझे भी प्रसन्नता होगी।