जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। सरकार इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के तहत कई कंपनियों को राहत देने की योजना बना रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार दिवाला कार्रवाई को और 3 महीनों के लिए निलंबित रखने का प्लान बनाया है।
सरकार के इस कदम से कर्ज लेने वाली ऐसी कंपनियों को राहत मिलेगी, जिनका कामकाज कोरोना की वजह से प्रभावित हुआ है। वित्त मंत्री ने कहा सरकार ने कंपनियों और लोगों की मदद के लिए कई उपाय किए हैं, जिसमें कर भुगतान की तारीख को आगे बढ़ाया जाना भी शामिल है।
ये भी पढ़े: दिल्ली के Dy CM सिसोदिया को लखनऊ में स्कूल जाने से रोका, बढ़ा बवाल
ये भी पढ़े: योगी सरकार पर क्यों बरस उठे चन्द्रशेखर आजाद
सीतारमण ने कहा, ‘न केवल अनुपालन के मामले में बल्कि कराधान से संबंधित भुगतान की समयसीमा आगे बढ़ाकर भी राहत दी गई है। इन सबका मकसद ये सुनिश्चित करना है कि किसी को कठिनाई नहीं हो।’
ये भी पढ़े: विदेशों में भी धूम मचा रहे वाराणसी का लंगड़ा आम और हरी मिर्ची
ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में चुनाव के चलते MP में भी बंगालियों की पूछ बढ़ी
उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत सरकार ने आईबीसी के तहत कार्रवाई शुरू करने के मामले में फंसे कर्ज की न्यूनतम सीमा एक लाख रुपए से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए कर दी थी। इससे मुख्य रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (MSME) को कर्ज लौटाने में चूक को लेकर दिवाला कानून के तहत किसी भी तरह की कार्रवाई से राहत मिलेगी।
निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत नया मामला लाने की कार्रवाई को निलंबित रखने की मियाद को भी 25 दिसंबर से और तीन महीने के लिए यानी 31 मार्च 2021 तक निलंबित किया जा सकता है।’
नई इन्सॉल्वेंसी कार्रवाई को निलंबित रखने को लेकर जून में अध्यादेश लाया गया था। ये 25 मार्च से प्रभाव में आया। उस दिन से देश भर में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए ‘लॉकडाउन’ लगाया गया था। संसद ने सितंबर में आईबीसी में संशोधन से जुड़े विधेयक को मंजूरी दे दी जिसने अध्यादेश का स्थान लिया।
ये भी पढ़े: इस अमेरिकन मॉडल की 29 साल की उम्र में हुई मौत, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
ये भी पढ़े: कोरोना के नए झटके को लेकर यूपी अलर्ट मोड में