जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। चीन से निकला कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है। हालांकि कुछ देशों में कोरोना को काबू कर लिया गया है लेकिन भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है।
आलम तो यह है कि कोरोना की दूसरी लहर में लगातार मौते हो रही है। आलम तो यह है कि दो लाख से ज्यादा कोरोना के मामले देश में आ रहे हैं। अगर बात भारत की जाये तो मौतों का आंकडा रोज बढ़ रहा है।
ऐसे में अब भारत में कोरोना से मौतों की संख्या 3 लाख के पार जा चुकी है। इसके साथ ही अमेरिका और ब्राजील के बाद ऐसा तीसरा देश भी बन गया है। कोरोना से कुल मौतों की बात की जाए तो भारत अब अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरी स्थान पर पहुंच गया है।
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भारत का ग्राफ भले ही रिकॉर्ड 4 लाख से ऊपर जाने के बाद नीचे आया हो लेकिन अब भी कोरोना लोगों की जिंदगी निगल रहा है।
आलम तो यह है कि अब रोजाना दो लाख से ज्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं जबकि पिछले कई हफ्तों से लगातार मौतों का आंकड़ा 3500 से 4500 के बीच बना हुआ है।
दूसरी लहर के दौरान भारत में लोग ऑक्सीजन व बेड की कमी की वजह ेसे भी लोगों ने दम तोड़ दिया है। श्मशान घाट और कब्रिस्तानों में लाशों का ढेर लगा हुआ है। बता दें कि भारत में रविवार को कोरोना के 2.40 लाख नए मामले सामने आये हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े
- वैश्विक महामारी से अब तक 2,99,266 लोग देश में अपनी जान गंवा चुके हैं
- 87,300 लोगों की महाराष्ट्र
- 24,658 की कर्नाटक
- 23,013 की दिल्ली
- 20,046 की तमिलनाडु
- 18,978 की उत्तर प्रदेश
- 14,208 की पश्चिम बंगाल
- 13,089 की पंजाब
- 12,494 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई है
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक को अन्य बीमारियां भी थीं…