जुबिली न्यूज डेस्क
भले ही दुनिया भर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा हो लेकिन कोरोना से मरने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा। अधिकांश देशों में अब भी कोरोना के नये मामले आ रहे हैं।
वहीं जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 50 लाख को पार कर गई है।
भले ही कोरोना वैक्सीन ने मृत्यु दर को धीमा किया है लेकिन कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि मौतों का वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं अधिक हो सकता है।
यह भी पढ़ें : नवाब मलिक का नया वार, करोड़ों के कपड़े पहनते हैं वानखेड़े, उगाही…
दुनिया भर में जहां कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है वहीं कुछ देशों में इस महीने संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखा गया है। अब तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 25 करोड़ से भी अधिक मामले सामने आए हैं।
WHO ने अनुमान लगाया है कि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या इसके आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में दो से तीन गुना अधिक हो सकती है।
कोरोना महामारी से अब तक सबसे अधिक मौतें अमेरिका में हुई हैं। यहां यह आंकड़ा 745,800 से भी अधिक है।
दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 607,824 लोगों की मौत हुई है। वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि ये संख्या वास्तविक से कहीं कम हैं।
यह भी पढ़ें : वसूली मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : देशमुख के बाद अजित पवार पर एक्शन, IT ने दिया ये बड़ा आदेश
हालांकि बीते दिनों मौत की दर में कमी आई है और पूरी दुनिया के मौत के आंकड़े को 40 से 50 लाख पहुंचने में 110 दिन लगे, जबकि यह आंकड़ा 30 से 40 लाख केवल 90 दिनों में पहुंच गया था।
कोरोना वैक्सीन से मौतों की संख्या में निश्चित तौर पर कमी आई है लेकिन WHO ने कहा है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान से आये जल से होगा रामलला का अभिषेक
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली
बीते सप्ताह रूस में दैनिक कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखा गया। यहां इस महामारी के शुरू होने के बाद से एक दिन में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए।