जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी पूरी ताकत लगाए हुए हैं. वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच भी डील फाइनल मानी जा रही हैं, हालांकि इन दोनों पार्टियों की तरफ से अभी सीटों को बंटवारे को लेकर कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. फिर भी माना जा रहा है कि सपा-कांग्रेस गठबंधन लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन के आधार पर ही उपचुनाव में उतरेगा. इस आधार पर यूपी उपचुनाव की 10 सीटों में से सपा 8 और कांग्रेस दो सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
सपा इन सीटों पर उतार सकती है उम्म्मीदवार
यूपी की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें से सपा जिन 8 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है उसमें कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़) और कुंदरकी (मुरादाबाद) सीट है.
कांग्रेस इन सीटों पर उतार सकती है उम्मीदवार
कांग्रेस यूपी की गाजियाबाद और प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर उम्मीदवार उतार सकती है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गाजियाबाद और प्रयागराज की लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ी थी. जिसमें कांग्रेस ने 1984 के बाद जीत दर्ज की है और इस आधार को लेकर कांग्रेस फूलपुर सीट पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं गाजियाबाद सीट पर कांग्रेस भले ही चुनाव हार गई हो लेकिन इस सीट पर कांग्रेस की डोली शर्मा दूसरे नंबर पर रहीं थी.
उत्तर प्रदेश की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें से 5 सीटों पर सपा, 1 सीट पर रालोद और 4 सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. वहीं अगर रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा सीट से मनोज पांडेय के इस्तीफा के बाद भी इस सीट पर उपचुनाव हो सकता है, हालांकि अभी इस सीट के खाली होने का अधिसूचना जारी नहीं हुई थी.
रालोद के पास थी एक सीट
राष्ट्रीय लोक दल के चंदन चौहान ने बिजनौर से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया.
बीजेपी के पास थीं चार सीट
बीजेपी के अतुल गर्ग ने गाजियाबाद से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद गाजियाबाद विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी के विनोद कुमार बिंद ने भदोही से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी के अनूप सिंह उर्फ अनूप प्रधान बाल्मीकि ने हाथरस लोकसभा सीट से चुने जाने के बाद अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही बीजेपी के प्रवीण पटेल ने फूलपुर लोकसभा सीट से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है.