Monday - 28 October 2024 - 10:15 PM

जापान के PM फुमियो किशिदा पर जानलेवा हमला, सभा में ‘स्मोक बम’ से धमाका

जुबिली न्यूज डेस्क

जापान के वाकायामा शहर में प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई. एक सभा के दौरान जब वह भाषण दे रहे थे, तो उनके पास एक पाइप जैसी वस्तु फेंकी गई. जापानी मीडिया के हवाले से बताया कि घटनास्थल पर विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी और धुंआ भर गया. सुरक्षा अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को मौके से सुरक्षित रेक्स्यू कर लिया.

दरअसल राहत की खबर यह है कि जापानी पीएम को चोट नहीं आई है. इस घटना के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने पश्चिमी वाकायामा से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है.जापानी मीडिया NHK के अनुसार, प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जहां भाषण दे रहे थे वहां, जोरदार विस्फोट की आवाज आई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. पीएम की सुरक्षा टीम ने उन्हें कवर किए रखा और घटनास्थल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, फुमियो किशिदा पश्चिमी जापानी शहर वाकायामा में एक मछली पकड़ने वाले बंदरगाह का दौरा करने के बाद अपना भाषण शुरू कर रहे थे, तभी इस घटना को अंजाम दिया गया. मौके पर तैनात पुलिस ने एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-IPL : कल LSG vs PBKS का मैच, आंकड़ों से देखें-कौन पड़ेगा भारी

लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नताओं ने दी प्रतिक्रिया

इस हमले के बाद फुमियो की पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है. एलडीपी की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष मोरियमा ने NHK से कहा ‘मैं यह खबर सुनकर हैरान रह गया. यह अत्यंत खेदजनक है कि चुनावी कैम्पेन के दौरान ऐसा कुछ हुआ.

ये भी पढ़ें-गैंगस्टर एक्ट में फैसला आज, अतीक के बाद अब मुख्तार की बारी, भाई अफजाल की भी…

चुनाव तो लोकतंत्र की नींव है. एलडीपी महासचिव मोतेगी ने कहा ‘मैंने इस घटना के बाद प्रधानमंत्री किशिदा से संपर्क करने की कोशिश की. मुझे बताया गया था कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है. मैं इस हिंसक कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं.’

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com