मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मिड डे मील में हर दिन खेल हो रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व सोमभद्र में एक लीटर दूध में काफी मात्रा में पानी मिलाकर बच्चों का पिलाने का मामला अभी भी थमा भी नहीं था कि दूसरा मामला अब मुजफ्फरनगर में मिड डे मील के भोजन पर ही सवाल उठ रहा है।
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर मिड डे मील के भोजन में मरा हुआ चूहा मिला है। मिड डे मील की दाल में एक मरा हुआ चूहा मिला है। इस दाल को खाने के बाद 9 बच्चों की तबीयत बेहद खराब हो गई है।
सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए है। गौरतलब हो कि कॉलेज में जनकल्याण सेवा समिति एनजीओ के माध्यम से मिड डे मील परोसा जाता है। पूरा मामला मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद पचेंडा स्थित जनता इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है।
उधर नौ बच्चों के बीमार होने के बाद आनन-फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब दाल की जांच की गई तो पता चला उसमे चूहा मरा हुआ था। मिड डे मील के जिला कोऑर्डिनेटर विकास त्यागी को इस मामले पर जांच की गई है।