न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक के बाद एक खौफनाक वारदात के बाद मंगलवार देर रात शहर के कृष्णानगर में एक वकील की नृशंस हत्या से प्रदेश की कानून व्यवस्था फिर सवालों के घेरे में आ गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शिशिर त्रिपाठी की हत्या पर ट्वीट कर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा।
प्रियंका ने ट्वीट किया कि सोराँव के विजयशंकर तिवारी और शामली के अजय पाठक की हत्या के बाद अब लखनऊ में अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। क्या प्रदेश पूरी तरह से अपराधियों के हाथ में है? भाजपा सरकार कानून व्यवस्था के बारे में पूरी तरह फेल है।
ये भी पढ़े: Action में STF, TET परीक्षा में WhatsApp से हो रही नकल का भांडाफोड़
जबकि पुलिस का कहना है कि शिशिर की हत्या आपसी रंजिश के कारण की गई है। मामले में प्रमुख आरोपी मोनू तिवारी व विनायक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।
इस हत्याकांड पर सेंट्रल बार एसोशिएसन ने नाराजगी जाहिर की और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पोस्टमार्टम के बाद एसोसिएशन के सदस्य शिशिर के शव को लेकर कोटरूम पहुंचे और नारेबाजी की। लखनऊ में यह पहला मौका है जब एक वकील के शव को कोर्टरूम लाया गया।
ये भी पढ़े: JNU हिंसा : साढ़े तीन घंटे में 23 पीसीआर कॉल फिर भी घंटों बाद पहुंची पुलिस
मामले में इंस्पेक्टर कृष्णानगर प्रदीप कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उनकी जगह निरीक्षक अपराध राम कुमार को कृष्णानगर थाने का कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। जानकारी पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी कलेक्ट्रेट पहुंचे और शिशिर की हत्या पर शोक व्यक्त किया।
अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की हत्या पर सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ ने जिलाधिकारी लखनऊ के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा जिसमें एसोसिएशन ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने के साथ ही परिवार के लिए सहायता की मांग की।
ये भी पढ़े: नहीं मिला इंसाफ तो गैंगरेप पीड़िता ने लगा ली फांसी