Saturday - 26 October 2024 - 4:51 PM

कृष्णजन्माष्टमी की पूजा देखने निकली दो सहेलियों की पेड़ पर लटकी मिली लाश, मचा हड़कंप

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो लड़कियों का लाश पेड़ से लटकते हुए मिला है। जिसके बाद आसपास के इलाके में हड़केप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम पहुंची और जांच पड़ताल की, इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है, हालांकि परिजन हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगा रहे हैं।

कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा देखने निकली थी

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के भगौतीपुर गांव की के रामवीर जाटव की बेटी बबली और महेंद्र जाटव की बेटी शशि दोनों अच्छी दोस्त थीं। जन्माष्टमी के मौके पर दोनों मंदिर में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं, देर रात तक न लौटने पर परिजनों ने बुआ के घर रुकने की आशंका जताई थी। लेकिन मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने दोनों का शव आम के बाग में पेड़ से लटका हुआ देखा, जिसके बाद हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी, मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया।

पुलिस सुसाइड बताया

उधर सूचना पर SP अलोक प्रियदर्शी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने दोनों शवों को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने मृतक लड़कियों के परिजनों से भी बातचीत की। ASP डॉ संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है. लेकिन सुसाइड क्यों किया इसकी वजह स्पष्ट नहीं हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com