जुबली न्यूज़ डेस्क
दिल्ली के बुराड़ी में एक साथ 11 लोगों के सामूहिक आत्महत्या कांड को लोग शायद ही अभी भूल पाएं हो वहीं अब जयपुर में भी ऐसी ही एक घटना से हडकंप मचा हुआ है।
बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर के कानौता थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार सदस्यों के सामूहिक आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
जयपुर के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब एक ही परिवार के चार लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक,आभूषण कारोबारी का ये परिवार कर्ज के बोझ से परेशान था।
यह भी पढ़ें : किसानों और नौजवानों के आक्रोश से बैकफुट पर BJP सरकार
परिवार के चार सदस्यों में से तीन ने हॉल में जबकि चौथे ने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर की। फंदे पर लटके दो लोगों के पैर भी बंधे मिले।
एडीसीपी जयपुर ईस्ट मनोज कुमार ने बताया कि, राधिका विहार में एक सर्राफा व्यवसायी सहित परिवार के 4 लोगों के शव उनके घर से मिले हैं। ये अलवर के रहने वाले थे और 5 साल से सर्राफा का काम कर रहे थे। प्रारंभिक जानकारी में कर्ज के कारण आत्महत्या प्रतीत होती है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जाएगी।
राधिका विहार में एक सर्राफा व्यवसायी सहित परिवार के 4 लोगों के शव उनके घर से मिले हैं। ये अलवर के रहने वाले थे और 5 साल से सर्राफा का काम कर रहे थे। प्रारंभिक जानकारी में कर्ज के कारण आत्महत्या प्रतित होती है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जाएगी :मनोज कुमार, एडीसीपी जयपुर ईस्ट pic.twitter.com/MELKecpg7L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2020
यह भी पढ़ें : मिले सुर अखिलेश-शिवपाल के…
यह भी पढ़ें : अयोध्या के संत और VHP नेता क्यों कर रहे हैं कांग्रेस सरकार की प्रशंसा