Tuesday - 29 October 2024 - 4:45 PM

डीडी-एआईआर इलेवन व मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश की जीत से शुरुआत

लखनऊ । मैन ऑफ द मैच सुधीर अवस्थी (नाबाद 100) के आतिशी शतक से डीडी-एआईआर इलेवन ने तृतीय एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल)-2024 के उद्घाटन मुकाबले में पिछली विजेता दैनिक जागरण को 53 रन से हराया। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में आयोजित लीग में दिन के दूसरे मैच में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश ने अमर उजाला को सात विकेट से हराया।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेली जा रही लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि लखनऊ सर्किल के महाप्रबंधक (नेटवर्क -1) श्री अरुण कुमार साहू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस अवसर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डेय एवं इंसालोक्स कंपनी के एमडी सुधांशु श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

पहले मैच में डीडीएआईआर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 194 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज भोले राम (5) 17 रन के कुल स्कोर पर विकेट गंवा बैठे।

उनके जोड़ीदार सीएस आजाद ने 54 गेंदों पर 10 चौके से 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं सुधीर अवस्थी ने मात्र 57 गेंदों पर 15 चौके से 100 रन बना डाले। सुधीर अवस्थी और सीएस आजाद ने दूसरे विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी की।

जवाब में दैनिक जागरण लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट पर 141 रन ही बना सका। प्रहलाद सिंह (नाबाद 49 रन, 35 गेंद, 5 चौके) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं अंकुर दीक्षित ने 26 रन का योगदान किया। डीडीएआईआर इलेवन से जितेंद्र कुमार को दो विकेट की सफलता मिली।

दूसरे मैच में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश ने अमर उजाला को सात विकेट से हराया। अमर उजाला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट पर 100 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मयंक दीक्षित ने 29 व राजीव आनंद ने 26 रन बनाए। घनश्याम सिंह ने नाबाद 20 रन का योगदान किया।

मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश से अंकित भारती को दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश ने 12.3 ओवर में 3 विकेट पर 101 रन बनाकर मैच जीत लिया। वैभव ने 13 व सौरभ शर्मा ने 9 रन बनाए। फिर नंदन श्रीवास्तव ने नाबाद 32 और राघवेंद्र पाण्डेय ने नाबाद 15 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। मैन ऑफ द मैच मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश के वैभव चुने गए।

एलएमपीएल-2024 के दूसरे दिन पहला मैच टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम हिंदुस्तान टाइम्स के बीच सुबह 9 बजे से और दूसरा मैच एलएसजेए इलेवन बनाम इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन के बीच दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com