जुबिली न्यूज़ डेस्क
नए साल की शुरुआत में देश में एक स्वदेशी वैक्सीन के साथ साथ विदेशी कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को हरी झंडी मिल गयी है। इसके बाद आज नए साल के तीसरे दिन कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है। दरअसल, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीजीसीआई ने आज सुबह 11 बजे वैक्सीन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस प्रेस कांफ्रेंस में किसी बड़े ऐलान की संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि डीसीजीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसे समय में हो रही है जब केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति की ओर से बीते दिन ही भारत में स्वदेशी रूप से विकसित कोविड-19 रोधी वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की बात की जा चुकी है। हालांकि, इस पर DGCI की आखिरी मंजूरी मिलना बाकी है।
शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सटी और एस्ट्राजेनेका के साथ सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की बनाई कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी।
Drugs Controller General of India (DCGI) to brief media on #COVID19vaccine tomorrow at 11 am #IndiaFightsCorona #Unite2FightCorona #MaskUpIndia pic.twitter.com/rJXZDXoW2s
— DD News (@DDNewslive) January 2, 2021
शनिवार को देशभर में चले ड्राई रन का जायजा लेने के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने भी यह बताया था कि पहले चरण में देशभर के करीब 3 करोड़ लोगों को मुफ्त कोरोना टीका लगाया जाएगा। साथ ही, उन्होंने कहा था कि इसे मंजूरी देने से पहले किसी भी प्रोटोकॉल के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
वहीं, आईसीएमआर की तरफ से शनिवार को बताया गया कि ब्रिटेन में सामने आये कोरोना वायरस के नये प्रकार (स्ट्रेन) का भारत ने सफलतापूर्वक ‘कल्चर’ किया है। ये एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके तहत कोशिकाओं को नियंत्रित परिस्थितियों के तहत उगाया जाता है और आमतौर पर उनके प्राकृतिक वातावरण के बाहर ऐसा किया जाता है।
ये भी पढ़े : कई इलाकों में बारिश ने बढ़ाई ठंड
ये भी पढ़े : धूम्रपान के लिए कानूनी उम्र इतनी होगी!
आईसीएमआर ने एक ट्वीट कर ये दावा किया कि किसी भी देश ने ब्रिटेन में पाए गए सार्स-कोवी-2 के नए प्रकार को अब तक सफलतापूर्वक पृथक या ‘कल्चर’ नहीं किया जा सका है। वायरस के ब्रिटेन में सामने आए नए प्रकार को सभी स्वरूपों के साथ राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में अब सफलतापूर्वक पृथक और कल्चर कर दिया गया है। इसके लिए सैंपल को ब्रिटेन से वापस लौटे लोगों से एकत्र किये गये थे।