जुबिली स्पेशल डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अभी तक दमदार प्रदर्शन करने वाली दो टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स सोमवार एक दूसरे के खिलाफ जीत का दावा ठोंकेगी।
जहां विराट कोहली अनुभवी कप्तान है तो दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने भी अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : RCB vs SRH : चहल ने की सनराइजर्स की बत्ती गुल
यह भी पढ़े : IPL 2020 : … ये फैसला केवल धोनी जैसा कप्तान ही ले सकता है
दोनों टीमों के कप्तान इस समय अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। विराट ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर अपनी फॉर्म हासिल कर ली है। इस वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम फिर से आईपीएल में लय में दिख रही है।
इसके आलावा एबी डिविलियर्स और आरोन फिंच भी अच्छी लय में है। मौजूदा सीजन में दोनों टीमों ने तीन-तीन मुकाबलेे जीते हैं। इसलिए चौथी जीत दर्ज करने की दोनों टीमों में होड़ है। दिल्ली की टीम में अय्यर इस समय प्रचंड फॉर्म में है जबकि पृथ्वी शॉह और शिखर धवन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें : CSK vs RR : तो इस वजह से हार गया चेन्नई
यह भी पढ़ें : IPL 2020 में छुपे रुस्तम साबित हो सकते ये चेहरे
टीमें इस प्रकार हैं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज़ अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, इसुरु उदाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम ज़म्पा।
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी सॉव, शिमरोन हेटमेयर, कागिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नार्जे, एलेक्स कैरी, अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव।
मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।