जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इंडस इंटरनेशनल एकेडमी लखनऊ के खिलाड़ियों ने गाजियाबाद के महामाया स्टेडियम में गत 9 से 11 दिसंबर 2022 तक ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में यूपी टीम का प्रतिनिधत्व करते हुए दो स्वर्ण, तीन रजत व तीन कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसमें गौरव मिश्रा व डेविड यादव ने स्वर्ण पदक जीते।
इन पदक विजेताओं को वापसी के बाद स्कूल परिसर में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि आनंद किशोर पाण्डेय (सह सचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ एवं निदेशक स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया) एवं विद्यालय के चेयरमैन अतुल श्रीवास्तव ने पदक विजेताओं का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्य अतिथि आनंद किशोर पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार खेलों व खिलाड़ियों का पूरा ख्याल रख रही है। इससे खेलों में भविष्य काफी उज्जवल है और आप खेल को भी एक कॅरियर के तौर पर अपना सकते है। इस टीम के कोच अमरीश राठौर थे जबकि टीम मैनेजर मिस रिया सिंह थी।
पदक विजेता इस प्रकार हैं
- स्वर्ण पदक :- गौरव मिश्रा (जूनियर अंडर-55 भार वर्ग),
डेविड यादव (सब जूनियर अंडर-35 भार वर्ग), - रजत पदक :- रोहित यादव (सीनियर अंडर-50 भार वर्ग),
अंजलि वर्मा (जूनियर अंडर-50 भार वर्ग),
मयंक साहू (जूनियर अंडर-50 भार वर्ग) - कांस्य पदक :आस्था सिंह (कैडेट अंडर-35 भार वर्ग),
रूपांजलि सिंह (सब जूनियर अंडर-35 भार वर्ग),
अंशुमान रावत, (सब जूनियर अंडर-25 भार वर्ग)