स्पेशल डेस्क
कहते हैं कि मां-बेटी का रिश्ता बेहद खास होता है लेकिन एक 19 साल की बेटी ने अपनी सगी को मौत की नींद सुला दी है। इतना ही नहीं इस पूरे खेल को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया है।
पूरा मामला अवैध संबंध का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मां को केवल बेटी ने इसलिए मौत के घाट उतारा है क्योंकि उसे उसकी मां उसे कई लड़कों से संबध रखने से रोकती थी। पूरा मामला तेलंगाना के रंगारेड्ड का बताया जा रहा है।
रंगारेड्डी जिले की रछाकोंडा पुलिस ने शुक्रवार को इस मर्डर केस से पर्दा उठाया और इस केस के सारे किरदारों जानबूझकर को छिपा रहे थे और पूरी साजिश फिल्म दृश्यम की तरह रची गई है।
पुलिस ने इस मामले में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि कीर्ति रेड्डी और उसके ब्वॉयफ्रेंड शशी ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद पुलिस को बेटी कीर्ति ने गुमराह किया और शक की सुई अपने बॉप की तरफ कर दी। इसके साथ बार-बार संदेह उत्पन्न भी उसने किया। पुलिस ने कीर्ति रेड्डी, शशी और बाल रेड्डी को हत्या का केस दर्ज करके दबोच लिया है।