जुबिली न्यूज डेस्क
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज सोमवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचीं थी।
बांसुरी अपने साथ चाकलेट केक लेकर गई थीं। उन्होंने अपनी मां द्वारा स्थापित वार्षिक परंपरा का पालन किया।
पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी 8 नवंबर यानी सोमवार को 94 साल के हो गए। पीएम मोदी भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे।
बांसुरी स्वराज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “आदरणीय प्तआडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। अनकी दीर्घायु व स्वास्थ्य के लिये ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ। उनके आवास पर जाकर आशीर्वाद लेने का अवसर मिला। मेरी माँ @SushmaSwaraj द्वारा स्थापित मीठी प्रथा के अनुसार मैं उनका पसंदीदा चॉकलेट केक ले गई थी।”
आदरणीय #आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। अनकी दीर्घायु व स्वास्थ्य के लिये ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ। उनके आवास पर जाकर आशीर्वाद लेने का अवसर मिला। मेरी माँ @SushmaSwaraj द्वारा स्थापित मीठी प्रथा के अनुसार मैं उनका पसंदीदा चॉकलेट केक ले गई थी।#LKAdvaniBirthday pic.twitter.com/h1x7yjbKKO
— Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) November 8, 2021
मालूम हो कि सुषमा स्वराज का 6 अगस्त, 2019 को कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया। उनके निधन के बाद हजारों लोगों ने मंत्री को अंतिम सम्मान दिया और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें सोमवार को मरणोपरांत देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया।
उनकी बेटी ने सोमवार को कहा कि वह आडवाणी के जन्मदिन पर उनके लिए चॉकलेट केक लेने की उनकी मां द्वारा शुरू की गई ‘मीठी परंपरा’ को जारी रखे हुए हैं।