न्यूज डेस्क
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने उनका किया वादा आखिरकार पूरा कर दिया। अपनी मौत के कुछ घंटों पहले सुषमा ने जाने-माने वकील हरीश साल्वे को फोन कर उनसे अपनी फीस ले जाने की बात कही थी, लेकिन वह साल्वे को उनकी फीस नहीं दे पायी। इस वादे को सुषमा स्वराज की बेटी ने पूरा किया है।
इसी साल अगस्त महीने में सुषमा स्वराज ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने हरीश साल्वे को फोन किया था और कहा था कि घर आओ अपनी 1 रुपये की फीस ले जाओ। फिलहाल सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने उनकी इच्छा पूरी कर दी।
सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में सुषमा स्वराज के ट्विटर हैंडल को टैग भी किया है।
स्वराज कौशल ने लिखा है, ‘सुषमा स्वराज, बांसुरी ने आज तुम्हारी अंतिम इच्छा को पूरा कर दिया है। कुलभूषण जाधव के केस की फीस का एक रुपया जो आप छोड़ गईं थीं, उसने आज श्री हरीश साल्वे जी को भेंट कर दिया है।’
@sushmaswaraj बांसुरी ने आज तुम्हारी अंतिम इच्छा को पूरा कर दिया है. कुलभूषण जाधव के केस की फ़ीस का एक रुपैया जो आप छोड़ गयीं थी उसने आज श्री हरीश साल्वे जी को भेंट कर दिया है. pic.twitter.com/3P8gaB6kkx
— Governor Swaraj (@governorswaraj) September 27, 2019
यह भी पढ़ें : तो क्या सऊदी अरब के शहजादे ने करायी थी चर्चित पत्रकार खगोशी की हत्या
मालूम हो कि देश के वरिष्ठ वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने जासूसी के आरोप में पाकिस्तान में मौत की सजा का सामना कर रहे कुलभूषण जाधव केस को ICJ में लडऩे के लिए महज एक रुपये की प्रतीकात्मक फी ली थी। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान ने 20 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
ICJ में साल्वे की दलीलों से भारत के पक्ष में फैसला आया और पाकिस्तान को जाधव तक कंसुलर ऐक्सेस देने का आदेश पारित हुआ था।
सुषमा स्वराज के निधन के बाद साल्वे ने कहा था कि उनकी मंगलवार (6 अगस्त 2019) को ही रात 8 बजकर 50 मिनट पर सुषमा स्वराज से बातचीत हुई थी।
उन्होंने याद किया, ‘आज 8: 50 पर मैंने उन्हें फोन किया था। अब जब यह खबर सुनी तो मैं सन्न रह गया। बहुत ही भावुक बातचीत हुई थी। उन्होंने मुझे कहा कि तुम कल 6 बजे आओ अपनी एक रुपये की फीस लेने के लिए।’
यह भी पढ़ें : भाजपा को कसैले स्वाद में मिली हमीरपुर उपचुनाव की जीत