जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है. राज्य निकाय चुनाव के लिए अगले साल की 23 जनवरी को वोटिंग होगी. जबकि वोटों की गिनती वोटिंग के दो दिन बाद ही 25 जनवरी को होगी. उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर है. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर और एक जनवरी को होगी.
नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद उम्मीदवारों को तीन जनवरी 2025 को निर्वाचन प्रतीक आवंटित कर दिया जाएगा. यानी उन्हें 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह मिल जाएगा. इसके बाद 23 जनवरी को पूरे राज्य में वोट डाले जाएंगे और फिर 25 जनवरी को वोटों की गिनती होगी और उसके बाद नतीजों का ऐलान किया जाएगा.
14 दिसंबर को जारी अनंतिम अधिसूचना पर प्राप्त आपत्तियों का निपटारा हो चुका है. शहरी विकास निदेशालय ने नगर निकायों के मेयर और अध्यक्ष पदों के लिए जारी अनंतिम अधिसूचना पर आई आपत्तियों की सुनवाई पूरी कर ली है. वहीं सभी 100 निकायों से प्राप्त आपत्तियों का निपटारा करने के बाद निदेशालय अपनी अंतिम रिपोर्ट भेजने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें-AAP सरकार की 14 CAG रिपोर्ट को लेकर सियासत गरमाई, HC पहुंची BJP
प्रदेश में कुल 100 नगर निकाय हैं, जिनमें से 16 नगर निगम, 31 नगर पालिका परिषद और 53 नगर पंचायत शामिल हैं. अनंतिम अधिसूचना पर आपत्तियां दर्ज करने का मौका मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग अपनी आपत्तियां लेकर सामने आए थे. इसमें अधिकांश आपत्तियां आरक्षण से संबंधित थीं.