- तीन दिन तक चलेंगी 30 के लगभग प्रतियोगिताएं
- विश्विद्यालय और कॉलेज के 300 से ज्यादा छात्र होंगे शामिल
- 75 से ज़्यादा गणमान्य व्यक्ति और विशेषज्ञ निर्णायक के बतौर शामिल होंगे
- पूरे परिसर को खूबसूरत कविता पोस्टरों और फोटोज से सजाया गया
लखनऊ। शहर का लोकप्रिय यूथ फेस्टिवल दस्तक फेस्टिवल का इस बार पंद्रहवां आयोजन 12 फरवरी को होगा। फेस्टिवल के सभी आयोजन गोमती नगर संगीत नाटक अकादमी परिसर में होंगे।
फेस्टिवल में दस्तक फेस्टिवल के सफ़र में साथ रहे लखनऊ की सांस्कृतिक विभूतियों के नाम प्रतियोगिताएं होंगी। शहर के गायक रवि नागर के नाम से गायन प्रतियोगिता, अनुवादक पत्रकार और संगीतकार अखिलेश दीक्षित दीपू के नाम से स्किट नाट्य प्रतियोगिता होगी।
नाट्य निर्देशक- अभिनेता रहे जुगल किशोर की स्मृति में नुक्कड़ नाटक और पत्रकार कमाल खान के नाम डिबेट प्रतियोगिता होगी। रवि नागर, जुगल किशोर और अखिलेश दीक्षित दीपू इप्टा से जुडे रहे। कमाल खान दस्तक के पहले से आखिरी आयोजन तक हमेशा साथ रहे।
इसके अलावा बैतबाजी प्रतियोगिता होगी। उद्घाटन इस्मत चुगताई की ‘कमबख्त औरतें’ में किस्सागोई अरशाना अजमत करेंगी। फिल्म मेकर नईम सिद्दकी सहित अन्य मेहमान रहेंगे।
रविवार शाम को कवि ,विचारक, सामाजिक कार्यकर्ता और विश्वविद्यालय में राजनीति शास्त्र के प्रफेसर रमेश दीक्षित बात करेंगे। उनकी 75वीं वर्षगांठ पूरे होने पर उनका अभिनंदन और काव्य पाठ ..’यार रमेश…अभी बहुत है शेष…’ का आयोजन होगा।
आयोजक दीपक कबीर ने बताया कि 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से प्रतिभागिताओं का रजिस्ट्रेशन शुरु होगा। स्टैंड अप कॉमेडी, स्किट नाटक , बैतबाजी,रंगोली और शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिताएं होंगी।