जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. फर्जी दस्तावेज़ के ज़रिये सहारनपुर स्थित दारुल उलूम देवबंद में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को उत्तर प्रदेश एटीएस ने गिरफ्तार किया है. एटीएस को मुखबिर के ज़रिये यह सटीक जानकारी हासिल हुई कि दारुल उलूम देवबंद में शिक्षा हासिल कर रहा तल्हा तालुकदार बिन फारुख फर्जी दस्तावेज़ के आधार पर भारत में रह रहा है लेकिन हकीकत में वह विदेशी नागरिक है. इस जानकारी के बाद एटीएस ने देवबंद से तल्हा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. शुरुआत में तो वह खुद को भारतीय नागरिक ही बताता रहा लेकिन जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो उसके पास बांग्लादेशी पासपोर्ट के अलावा बांग्लादेश की मुद्रा और भारतीय 150 रुपये मिले. एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (क़ानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बांग्लादेश और म्यांमार से आये हुए जो लोग अवैध रूप से रह रहे हैं हम उनके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में तल्हा के बारे में सटीक जानकारी मिली और उसे पकड़ लिया गया. तल्हा ने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, दारुल उलूम का पहचान पत्र सब कुछ हासिल कर लिया था. उसके पास दारुल उलूम का आजीवन सदस्यता कार्ड भी था.
एटीएस अब यह जानकारी हासिल करेगी कि बांग्लादेश के रहने वाले तल्हा ने भारत में अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड कैसे बनवाया. भारत में उसके कहां-कहां संबंध हैं और कहां-कहां उसके मददगार हैं. उसके खिलाफ धोखाधड़ी, दस्तावेज़ में हेराफेरी और विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.