लखनऊ. महिला दिवस के अवसर पर खेलो इंडिया 10 का दम प्रतियोगिता के अंतर्गत हुई महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दर्शी गुप्ता, सानिया तुबा, दीक्षा राय, वैष्णवी खन्ना, सलोनी व पूजा ने शानदार प्रदर्शन के साथ अपने-अपने भार वर्गो में स्वर्ण पदक जीते।
भारतीय खेल प्राधिकरण और क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ जिला बॉक्सिंग संघ के समन्वय से केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बॉक्सिंग एरिना में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में डा. नवनीत सहगल (अपर मुख्य सचिव खेल) और भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय सेठी और लखनऊ जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव सहदेव सिंह व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
आज हुई स्पर्धाओं में 28-30 भार वर्ग में दर्शी गुप्ता ने पहला व अनिका दुबे ने दूसरा, 42-45 किग्रा में इंदीवरा ने पहला व जुनाली बिष्ट ने दूसरा, 45-48 किग्रा में काजल पाण्डेय ने पहला व अदीबा ने दूसरा, 48-51 किग्रा में सोनाली सिंह ने पहला व साबी अली ने दूसरा, 51-54 किग्रा में सानिया तुबा ने पहला व श्रीमिष्ठा ने दूसरा, 54-57 किग्रा में दीक्षा राय ने पहला व अश्मिता ने दूसरा, 57-60 किग्रा में वैष्णवी पाल ने पहला व साधना गौर ने दूसरा, 60-64 किग्रा में कामना रावत ने पहला व परमिंदर कौर ने दूसरा, 64-69 किग्रा में पूजा कुमारी ने पहला व सनाया पाल ने दूसरा और 70-75 किग्रा भार वर्ग में वैष्णवी खन्ना ने पहला व जान्हवी यादव ने दूसरा स्थान हासिल किया।
अतुल अग्निहोत्री को किया गया सम्मानित
आज हुई महिला सशक्तिकरण बॉक्सिंग प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद लखनऊ जिला बॉक्सिंग संघ की ओर से के डी सिंह बाबू स्टेडियम के बॉक्सिंग एरिना पर हुए समारोह में संघ के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री को सम्मानित किया गया। अतुल अग्निहोत्री को हाल ही में हुई उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ की बैठक में सह संयुक्त सचिव और अनुशासन समिति का संयोजक नामित किया गया था।