न्यूज डेस्क
प्रोफेशनल लाइफ में मोजे पहनना हमारी दिनचर्या का हिस्सा है। कई लोग मोजे के रंग को लेकर काफी सजग रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं मोजे के रंगों के लेकर लापरवाह रहते हैं। लेकिन मोजे के रंगों को लेकर लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
दरअसल, बारिश के मौसम में मच्छरों की तादाद काफी बढ़ जाती है। यही वजह है कि इस मौसम में एक्स्ट्रा सावधानी बरतनी जरूरी है। इस मौसम में डार्क रंग के कपड़े और मोज़े पहनने से बचें। यह डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी का कारण बन सकते हैं।
बता दें कि डेंगू एडिज मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर गहरे रंगों के प्रति विशेष रूप से आकर्षित होता है। सबसे ख़ास बात है कि डेंगू का मच्छर ज्यादा ऊंचा उड़ नहीं पाता है। यही वजह है कि डॉक्टर्स का मानना है कि इस मौसम में गहरे रंग के मोज़े नहीं पहनने चाहिए।
विशेषज्ञों की माने तो जो लोग सुबह शाम जॉगिंग करने या टहलने पार्क में जाते हैं उन्हें इस बारे में पहले से सावधान रहने की जरूरत है। टहलने जाते वक्त हल्के रंग के और पूरी बांह वाले कपड़े ही पहनें।
ऐसे पहचाने डेंगू के मच्छर
डेंगू के मच्छर को पहचानना काफी आसान है। यह दूसरे मच्छरों से हटकर दिखाई देता है। यह काफी डार्क रंग का होता है और इसपर सफ़ेद रंग की पट्टियां बनी होती हैं। यह मच्छर साफ पानी में पनपता है। इसलिए बेहतर है कि घर में हफ्ते में दो बार घर में जमा पानी की साफ़ सफाई करते रहना चाहिए।