जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अफगानिस्तान में मारे गए भारत के फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी को जामिया मिलिया इस्लामिया के कब्रिस्तान में दफ्न किया जायेगा. दानिश ने इसी विश्वविद्यालय से पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी. जामिया का यह कब्रिस्तान यहाँ के कर्मचारियों को दफ्न करने के लिए है. यह पहली बार होगा कि इस कब्रिस्तान में किसी पूर्व छात्र को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जायेगा.
पुलित्जर अवार्ड विजेता दानिश सिद्दीकी रायटर के फोटो जर्नलिस्ट थे. उन्हें अफगानिस्तान के हालात पर स्टोरी करने के लिए भेजा गया था. दानिश ने अपनी तस्वीरों के ज़रिये देश और दुनिया में अपना ख़ास मुकाम बनाया था. सिर्फ 39 साल की उम्र में वह देश-दुनिया के चहेते फोटोग्राफर थे.
यह भी पढ़ें : तस्वीरों में देखिये दानिश सिद्दीकी के कैमरे की जंग
यह भी पढ़ें : सोलर ऊर्जा से जगमगाया यूपी का कोना-कोना
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फूलन देवी के बहाने से…
यह भी पढ़ें : कल्याण सिंह की फिर हालत बिगड़ी, हालचाल लेने PGI पहुंचे योगी आदित्यनाथ
दानिश सिद्दीकी का शव एयर इंडिया के विमान से काबुल से दिल्ली लाया जा रहा है. दानिश सिद्दीकी को अपने विश्वविद्यालय से बड़ा मोह था. इसी नाते उनके घर वालों ने जामिया के कुलपति से अनुरोध किया कि उन्हें वहीं दफ्न हो जाने दें. कुलपति ने इस अनुरोध को मान लिया है. दानिश के पिता अख्तर सिद्दीकी इसी विश्वविद्यालय में शिक्षा संकाय के डीन रहे हैं.