जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक में शुक्रवार (28 जून) को एक बेहद दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। दरअसल राज्य के हावेरी जिले में पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाइवे पर एक सड़क दुर्घाटना की सूचना है और इस हादसे में 13 लोगों की मौत की खबर है। स्थानी मीडिया के अनुसार इसमें एक बच्चा भी शामिल था जिसकी मौत हो चुकी है।
ये हादसा जिले के बागडी तालुक के गुंडेनहल्ली क्रॉस के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर बचाव टीमों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब भी इलाज के दौरान कई लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है।
लोकल मीडिया के अनुसार हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि जब टैम्पो ट्रैवलर पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाइवे से गुजर रहा था। इसी दौरान हाइवे पर पार्क लॉरी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ट्रैवलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
आगे बैठे हुए लोगों के शव तो ट्रैवलर से बुरी तरह चिपक गए। इतना ही नहीं कई लोगों की मौत तो मौके पर हो गई। इस पूरे हादसे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल तस्वीरों में देख सकते हैं कि रेस्क्यू टीम को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कई शव बुरी तरह से चिपक गए थे।
घटना स्थल पर पहुंची रेस्क्यू की टीम और दमकल की टीम ने ट्रैवलर के भीतर से लाशों को बाहर निकाला है। इस हादसे में एक बच्चे की भी जान गई है।
वहीं हादसे में घायलों को फौरन एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो सामने आया है जिसमें आप देख सकते हैं कि पुलिस और दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर देखा गया है।
ये हादसा क्यों हुआ इसको लेकर अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं लेकिन कहा जा रहा है कि ट्रैवलर की रफ्तार काफी ज्यादा थी, जिसकी वजह से उसकी टक्कर लॉरी से हुई। इसमें ये भी कहा जा रहा है कि ड्राइवर ने अपना नियत्रण खो दिया था।