Wednesday - 30 October 2024 - 3:55 PM

आज यूपी में हीटवेव का खतरा, कई राज्यों में भीषण गर्मी की खतरा

जुबिली न्यूज डेस्क

आज उत्तर प्रदेश में शुक्रवार के दिन हीटवेव की संभावना है. दिल्ली से लेकर लखनऊ, पटना, जयपुर और चंड़ीगढ़ में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. भारत मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में शुक्रवार को दिन के समय अधिकतम तापामन 28 से 46 डिग्री के बीच रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 32 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और बांदा में आज हीटवेव का खतरा है. राजस्थान के जयपुर और जैसलमेर में भी हीटवेव का खतरा है. हालांकि, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बनारस, बांदा में आसमान साफ रहने का अनुमान है. जबकि पटना, गया और दिल्ली में दोपहर बाद बादल दाए रहेंगे. गाजियाबाद में तेज धूप निकलने की संभावना है.

यूपी के गौतमबुद्धनगर में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा. गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ तेज धूप निकलने की भी संभावना है.

यूपी वाले को गर्मी से राहत नहीं

लखनऊ में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 28 डिगी, प्रयागराज में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 29, बनारस में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहेगा. बांदा  में अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहेगा. उत्तर प्रदेश के ​किसी भी जिले में रहने वाले लोग गर्मी से राहत की उम्मीद न करें.

इन शहरों में हीटवेस का खतरा

राजस्थान के जयपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहेगा. बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सिया तरे न्यूनतम तापमान  29 डिग्री रहने की उम्मीद है. गया में अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 रहने का अनुमान है. दोनों शहर में मौसम साफ रहेगा और दोपहर बाद बादल छाए रहेंगे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com