जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर और मेरठ ज़िले में सोमवार को दलित युवकों की घुड़चढ़ी के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में संघर्ष हुआ. दोनों जगह हुए संघर्ष में लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.मुज़फ़्फ़रनगर और मेरठ में दलित दूल्हे की बारात पर हुए हमले का आरोप दो अलग-अलग समुदाय के लोगों पर है. पुलिस ने 17 नामजद और आठ अज्ञात अभियुक्तों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है. सभी अभियुक्त फ़रार हैं.
खतौली कोतवाली इलाके़ के मढ़करीमपुर गांव में दलित युवक अमृत की घुड़चढ़ी निकालने के दौरान डीजे पर कथित जातिगत आधारित गाना बज रहा था.दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा गाने का विरोध किया गया जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया, ‘’एक समाज के पक्ष की ओर से घुड़चढ़ी की परंपरा का पालन किया जा रहा था. डीजे में जातिगत आधारित गाने बजाने पर दूसरी जाति के युवकों ने आपत्ति की.”
दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. मारपीट में तीन लोगों को चोट आई है. मौके़ पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है और जो भी उनकी परंपरा के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम था, वह सुचारू रूप से जारी है. जबकि अमृत ने बताया, घुड़चढ़ी के दौरान डीजे पर गाना बज रहा था. गांव के कुछ लोगों ने गाना बंद कराने को लेकर मारना-पीटना शुरू कर दिया. मुज़फ़्फ़रनगर में दूल्हे के भाई समेत 4 लोग घायल हुए हैं.
मेरठ में बारात पर पथराव
मेरठ के फलावदा थाना इलाके के रसूलपुर गांव में दलित युवक सचिन की घुड़चढ़ी सोमवार सुबह क़रीब साढ़े ग्यारह बजे दूसरे समुदाय के मोहल्ले से होकर गुज़र रही थी.दलितों का आरोप है कि उस समुदाय के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. पथराव भी किया गया, जिसमें महिला समेत 5 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.सचिन ने बताया, ”हम लोग बारात लेकर जा रहे थे. घुड़चढ़ी के दौरान हमला बोल दिया. हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं.
मेरठ एसपी देहात कमलेश बहादुर बताते हैं, रसूलपुर गांव में दलित समाज के सचिन की बारात में डीजे पर महिलाएं डांस कर रही थीं. जिसको लेकर विवाद हुआ और दूसरे समुदाय के लोगों की ओर से मारपीट और पथराव की घटना की गई. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.