Saturday - 26 October 2024 - 10:10 AM

दैनिक जागरण फाइनल में, TOI से होगी खिताब के लिए भिड़ंत

एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग-2023

लखनऊ । विमलेश (3 विकेट) की अगुवाई में दमदार गेंदबाजी के बाद प्रहलाद सिंह मावड़ी (58) के नाबाद अर्द्धशतकीय प्रहार से दैनिक जागरण ने एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग-2023 के फाइनल में जगह बना ली।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में दैनिक जागरण ने डीडी-एआईआर को 6 विकेट से हराते हुए खिताबी होड़ में प्रवेश किया।

लखनऊ स्पोर्ट्स जरनलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट के आज हुए सेमीफाइनल में डीडी-एआईआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 116 रन बनाये। टीम 36 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गई थी।

निचले क्रम में शैलेंद्र शर्मा ने सर्वाधिक 25 रन बनाये। उनके अलावा जितेंद्र कुमार (20) व सीएस आजाद (19) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।

डीडी-एआईआर की टीम को झटका देने में विमलेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने भोले राम (3), बालक राम (6), वाजिद खान (2) का विकेट लेने के अलावा सीएस आजाद को रन आउट भी किया। विमलेश के अलावा वरुण तिवारी व अंकुर दीक्षित ने 2-2 विकेट की सफलता हासिल की। राजीव बाजपेयी व विनोद गोस्वामी को एक-एक विकेट की सफलता मिली।

जवाब में दैनिक जागरण ने 17 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम को राजीव बाजपेयी (24) व प्रहलाद सिंह मावड़ी (58) ने तेज शुरुआत दी।

दोनों ने पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। राजीव बाजपेयी ने 22 गेंदों पर 4 चौके से 24 रन बनाये। वही प्रहलाद सिंह मावड़ी ने 52 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से नाबाद 58 रन बनाकर टीम की झोली में जीत डाल दी। जीत में अंकुर दीक्षित ने भी 10 गेंदों पर 3 चौके से नाबाद 15 रन जोड़े।

डीडी-एआईआर से सुधीर अवस्थी ने दो विकेट की सफलता हासिल की। जितेंद्र कुमार व शैलेंद्र शर्मा को एक-एक विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ़ द मैच दैनिक जागरण के विमलेश को पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डेय ने सम्मानित किया।

लखनऊ स्पोर्ट्स जरनलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 31 जनवरी को टाइम्स ऑफ इंडिया व दैनिक जागरण के मध्य केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com