लखनऊ। पिछले संस्करण की विजेता दैनिक जागरण ने मैन ऑफ द मैच विमलेश कुमार (4 विकेट) की गेंदबाजी से तृतीय एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल)-2024 में अमर उजाला को 16 रन से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेली जा रही लीग में दिन के दूसरे मैच में पूल ए से ही डीडीएआईआर एकादश ने मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश के खिलाफ 7 विकेट की जीत से अंतिम चार में जगह बनाई।
पहले मैच में दैनिक जागरण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट पर 98 रन बनाए। टीम ने 38 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। फिर विकेटकीपर बल्लेबाज प्रहलाद सिंह मावड़ी ने 36 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली।
उनका साथ देते हुए विमलेश कुमार ने उपयोगी 13 रन बनाए। अमर उजाला से अनुराग बाजपेयी को तीन व मुदस्सिर को दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में अमर उजाला अंतिम गेंद तक चले मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 82 रन ही बना सका।
सलामी बल्लेबाज अनूप तिवारी (13) व अखिलेश वर्मा (17) के बाद राजीव आनंद ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। वहीं अनुराग बाजपेयी ने नाबाद 17 रन का योगदान किया।
दैनिक जागरण से विमलेश कुमार को चार विकेट की सफलता मिली जिन्होंने अपने स्पैल में 3 ओवर में 1 मेडन के साथ मात्र चार रन दिए। मैन ऑफ द मैच विमलेश कुमार को खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया।
एक अन्य मैच में डीडीएआईआर एकादश ने मैन ऑफ द मैच रामबालक (55) के अर्धशतक से मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश को 7 विकेट से हराया। मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 2 विकेट पर 94 रन बनाए।
सतीश त्रिवेदी (37) व वैभव (31) ही टिक कर खेल सके। जवाब में डीडीएआईआर एकादश ने 11.2 ओवर में 3 विकेट पर 97 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज सीएस आजाद मात्र 1 रन बना सके।
हालांकि उनके जोड़ीदार राम बालक ने 37 गेंदों पर 9 चौके व एक छक्के से आतिशी 55 रन बनाए। वहीं सुधीर अवस्थी ने 19 रन जोड़े। मैन ऑफ द मैच राम बालक को एलएसजेए के सचिव एसएम अरशद व संस्थापक सदस्य दिव्य नौटियाल ने पुरस्कार प्रदान किया।
पूल ए में डीडीएआईआर एकादश और दैनिक जागरण दोनों ही टीमों ने 3 मैचों में दो जीत के चलते चार-चार अंक जुटाए लेकिन नेट रन रेट के चलते डीडीएआईआर ने पहले व दैनिक जागरण ने दूसरे पायदान पर रहते हए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
कल के मैच (7 फरवरी 2024):-
टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश (सुबह 9 बजे)
हिंदुस्तान टाइम्स बनाम एलएसजेए एकादश (दोपहर 12:30 बजे)