जुबिली न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस की रफ़्तार देश में लगातार बढती जा रही है। संक्रमण बढ़ने के मामलें में भारत ने अब ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है। यहां प्रतिदिन आने वाले मामलों की संख्या देश अब दूसरे नंबर पर आ गया है। अब बस अमेरिका ही भारत से आगे है। कोरोना मामलों की रफ़्तार देश में इसी तरह बढती रही तो भारत और ब्राजील के बीच कुल संक्रमितों की संख्या का अंतर कम होने लगेगा।
दरअसल पिछले एक हफ्ते यानी 16 से 22 जुलाई के बीच सात दिनों में भारत में कोरोना के 2 लाख 69 हजार 969 केस सामने आए, जबकि इसी बीच ब्राजील में 2 लाख 60 हजार 962 लोग संक्रमित हुए। ऐसा पहली बार है जब एक सप्ताह में भारत में ब्राजील से अधिक मामलें आए हैं।
वहीं इससे पहले सात दिन में भारत में 2 लाख 159 मामलें सामने आए थे तो ब्राजील में 2 लाख 54 हजार 713 लोग संक्रमित हुए।
कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका अब भी सबसे आगे है। पिछले सप्ताह यहां 4 लाख 78 हजार 899 लोग वायरस की चपेट में आए हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 76 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।
ये भी पढ़ें : Corona Update : पिछले 24 घंटे में करीब 50 हजार मामलें आये सामने
ये भी पढ़ें : UP में बेकाबू हुआ कोरोना तो शराब से हटी सारी पाबंदियां
गौरतलब है कि अभी तक ब्राजाली में कुल 22 लाख 31 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं तो भारत में यह संख्या 12 लाख 87 हजार के करीब पहुंच गई है। दोनों देशों के कुल केसों में अभी 10 लाख से अधिक का अंतर है। इसलिए भारत अभी कुल संक्रमितों के मामले में ब्राजील से पीछे है। दूसरी तरफ अमेरिका में बुधवार रात तक 41 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गए थे।
अमेरिका, ब्राजील और भारत में ही अधिकांश कोरोना मामलें सामने आ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में दुनियाभर में करीब 16 लाख लोग संक्रमित हुए इनमें से 10 लाख से अधिक केवल इन तीन देशों से हैं। यानी नए संक्रमितों में 60 फीसदी मरीज इन तीन देशों से ही हैं।