जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नई टीम का एलान आज कर दिया गया।
मुंबई में मंगलवार को अपनी 91वीं वार्षिक आम सभा बैठक (AGM) के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोजर बिन्नी को अपना 36वां अध्यक्ष चुना। उनके साथ सौरव गांगुली भी मौजूद रहे। बिन्नी निर्विरोध चुने गए जो कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) का प्रतिनिधित्व करते हैं।
BCCI के अध्यक्ष के रूप में वर्ल्ड कप 1983 विनिंग टीम के सदस्य रोजर बिन्नी को चुना गया। इनके अलावा सचिव के तौर पर जय शाह ने दोबारा जिम्मेदारी संभाली। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष बने। इसके अलावा आशीष शेलार (कोषाध्यक्ष), देवजीत सैकिया (संयुक्त सचिव) बने। निवर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण धूमल आइपीएल के नए अध्यक्ष बने।
Maharashtra | Former India cricketer Roger Binny, BCCI president Sourav Ganguly, Former IPL Chairman Rajiv Shukla and others arrive at Taj Hotel in Mumbai for the Annual General Meeting of the Board of Control for Cricket in India (BCCI) pic.twitter.com/d6OIySXdGR
— ANI (@ANI) October 18, 2022
BCCI की नई टीम
- अध्यक्ष: रोजर बिन्नी (कर्नाटक)
- सचिव: जय शाह (गुजरात)
- उपाध्यक्ष: राजीव शुक्ला (यूपी)
- कोषाध्यक्ष: आशीष शेलार (महाराष्ट्र)
- संयुक्त सचिव: देवजीत सैकिया (असम)
- आईपीएल अध्यक्ष: अरुण धूमल (हिमाचल प्रदेश)
He (Roger Binny) is a nice man. I have played a lot of cricket with him and we have fond memories. No discussions took place on the ICC chairman post today, the board will decide later: Former Cricketer Mohammad Azharuddin pic.twitter.com/OQSIX1DYgP
— ANI (@ANI) October 18, 2022
इस मीटिंग में बीसीसीआई की ओर से आईसीसी के चेयरमैन पद के लिए कौन उम्मीदवार होगा इस पर चर्चा होनी थी, लेकिन हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने बताया कि फिलहाल इस पर चर्चा नहीं हुई है और बोर्ड बाद में इस मुद्दे पर चर्चा करेगा।आइसीसी के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है।
BCCI Secretary Jay Shah, Vice-President Rajiv Shukla, Treasurer Arun Singh Dhumal and Former Indian cricketer Roger Binny arrive at Taj Hotel in Mumbai for the Annual General Meeting of the Board of Control for Cricket in India (BCCI) pic.twitter.com/8GohfBKBAh
— ANI (@ANI) October 18, 2022
हालांकि एक खबर ये भी आ रही है कि शायद दादा बीसीसीआई के बाद आईसीसी का चेयरमैन बनने की अटकले तेज हो गई। दरअसल मीडिया रिपोट्र्स की माने तो सौरव गांगुली बीसीसीआई से अपनी पारी को यहीं पर विराम देने का पूरा मन लिया है।
अब देखना होगा कि दादा अब अगला कदम क्या उठाते हैं। जानकारी मिल रही है कि बंगाल क्रिकेट की जिम्मेदारी को फिर निभाने के लिए वो बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव लड़ सकते हैं।